Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakesh Roshan Birthday : 73 वर्ष के हुए फिल्म निर्माता राकेश रोशन, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

Rakesh Roshan Birthday : 73 वर्ष के हुए फिल्म निर्माता राकेश रोशन, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

मुंबई। आज मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन का जन्मदिन है। इस वर्ष वह अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। आज उनके 73वें जन्‍मदिन पर उनसे जुड़ी बेहद दिलचस्‍प बातें आपको बताएंगे। फिल्मी दुनिया में अभिनय से […]

Advertisement
rakesh roshan
  • September 6, 2022 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। आज मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन का जन्मदिन है। इस वर्ष वह अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। आज उनके 73वें जन्‍मदिन पर उनसे जुड़ी बेहद दिलचस्‍प बातें आपको बताएंगे।

फिल्मी दुनिया में अभिनय से बनाई पहचान

फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने फिल्म ‘सीमा’, ‘मन मंदिर’, ‘आंखों आंखों में’, ‘बुनियाद’, ‘झूठा कहीं का’, ‘खूबसूरत’, ‘खट्टा मीठा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। राकेश रोशन ने फिल्म मेकिंग करियर में ‘कोई मिल गया’, ‘करन-अर्जुन’, ‘क्रिश’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है।

‘के’ अक्षर है लकी चार्म

करियर के शुरुआत में राकेश रोशन की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थी। साल 1984 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ और 1986 में आई ‘भगवान दादा’ सिनेमाघरों में कुछ अच्छा कमाल नहीं दिखा पाया। कहते है कि एक फैन की चिट्ठी से उन्हें फिल्मों के नाम ‘के’ अक्षर से रखने का सुझाव मिला, जिसे उन्होनें पहले – पहल नजरअंदाज कर दिया। फिर 1987 में उनकी फिल्म खुदगर्ज आई। मूवी सुपरहिट हुई। तब से राकेश रोशन ने ‘के’ अक्षर को अपना लकी चार्म मान लिया। फैन की बात सही साबित हुई और राकेश रौशन ‘कहो न प्यार है’, ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ जैसी हिट फिल्में दीं।

जब अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी

फिल्मी दुनिया के कलाकारों की व्यक्तिगत जिंदगी में भी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। राकेश रोशन भी इस चुनौतियों की वजह से डर के साये में जीते थे। उन दिनों बॉलीवुड के अधिकांश एक्टर और डायरेक्टर को अंडरवर्ल्ड से खतरा था। अभिनेता शाहरुख खान से लेकर गुलशन कुमार तक को अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स अबू सलेम और छोटा शकील की ओर से पैसे की मांग की जाती थी। इसी कारण गुलशन कुमार की हत्या भी कर दी गई।

बेटे ऋतिक रोशन को फिल्मों में लाए

राकेश रोशन ने साल 2000 में ‘कहो न प्यार’ से अपने बेटे ऋतिक रोशन को बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में लाए। उस समय यह फिल्म 10 करोड़ की बजट में बनी और 62 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Advertisement