Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राकेश रोशन ने ‘क्रिश 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर ऋतिक रोशन के बर्थडे पर दिया सरप्राइज गिफ्ट

राकेश रोशन ने ‘क्रिश 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर ऋतिक रोशन के बर्थडे पर दिया सरप्राइज गिफ्ट

राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन के बर्थडे पर एक खास तोहफा दिया है. जी हां राकेश रोशन ने एक ट्वीट किया है जिसमें 'क्रिश 4' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. राकेश रोशन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्रिश 4 की रिलीज डेट का ऐलान करने का आज सबसे अच्छा दिन है. 2020 मे क्रिसमस के मौके पर क्रिश 4 रिलीज होगी.

Advertisement
Rakesh roshan announce krrish 4 release
  • January 10, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ऋतिक रोशन आज अपना 44 वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस और दोस्त सभी उनके लंबी उम्र की दुआओं के साथ बर्थडे विश कर रहे हैं. लेकिन उनके पापा राकेश रोशन ने ऋतिक को इस मौके पर एक बड़ा तोहफा दिया है. जी हां राकेश रोशन ने एक ट्वीट किया है जिसमें क्रिश 4 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. राकेश रोशन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्रिश 4 की रिलीज डेट का ऐलान करने का आज सबसे अच्छा दिन है. 2020 मे क्रिसमस के मौके पर क्रिश 4 रिलीज होगी. ऋतिक रोशन के बर्थडे पर आप सभी के लिए ये तोहफा है. ऋतिक रोशन को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुक्षकामनाएं.’

तो राकेश रोशन की तरफ से ऋतिक को मिला ये तोहफा वाकई में बेहद खास है. हमे पूरा यकीन है ऋतिक के साथ साथ उनके फैंस को भी ये तोहफा काफी पसंद आएगा. हाल ही में ऋतिक रोशन ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि हम क्रिश 4 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अभी तक फिल्म की एक्ट्रेस के नाम पर मुहर नहीं लगी है. आपको बता दें 2006 में आई फिल्‍म क्रिश के साथ वे ऋतिक बॉलीवुड के पहले सुपर हीरो बनें. इस फिल्‍म का सीक्‍वेल क्रिश-3 2013 में आई. इन फिल्मों का क्रेज सबसे ज्यादा बच्चों में देखने को मिला था.

बता दें ऋतिक जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगे, इसके अलावा यशराज फिल्म जिसका नाम फिलहाल फाइनल नहीं हुआ है उसमें भी ऋतिक दमदार भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी दिखाई देंगी.

Happy Birthday Hrithik Roshan: सुजैन खान ने सबसे पहले किया ऋतिक रोशन को बर्थडे विश, जानिए ऋतिक और सुजैन की लव स्टोरी

Happy Birthday Hrithik Roshan: आज करोड़ों की फीस लेने वाले ऋतिक रोशन को कभी फिल्म में डांस के लिए मिले थे मात्र 100 रुपए

https://www.youtube.com/watch?v=G6cw7kgK6B4

https://www.youtube.com/watch?v=VD4CLqqcRwc

 

Tags

Advertisement