राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी करना पड़ा था महंगा, पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने जोक्स और अलग अंदाज से हमेशा अपने लोगों का मनोरंजन किया है। इस वक्त राजू श्रीवास्तव की हालत बहुत ही नाजुक हैं और वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट हैं। उनके फैंस लगातार अपने पसंदीदा कॉमेडियन के ठीक होने की […]

Advertisement
राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी करना पड़ा था महंगा, पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी

Ayushi Dhyani

  • August 19, 2022 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने जोक्स और अलग अंदाज से हमेशा अपने लोगों का मनोरंजन किया है। इस वक्त राजू श्रीवास्तव की हालत बहुत ही नाजुक हैं और वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट हैं। उनके फैंस लगातार अपने पसंदीदा कॉमेडियन के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गजोधर बाबू बनकर घर-घर में मशहूर हुए राजू श्रीवास्तव को भले ही ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से कॉमेडी की दुनिया में पहचान मिली हो, लेकिन एक बार उन्हें ये कॉमेडी महंगी पड़ गई थी। जी हाँ! राजू श्रीवास्तव को एक बार कॉमेडी के चलते पाकिस्तान से धमकी भरा पत्र मिला था।

पाकिस्तान से मिली थी धमकी

श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की। दोनों के दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं। साल 2010 में, श्रीवास्तव को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वह अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक न उड़ाए।
उन्हें धमकी दी गई थी कि दाऊद, छोटा शकील और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक उड़ाना छोड़ दें। वरना उन्हें और उनके परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।

कॉमेडी के चलते आए धमकी भरे फोन

राजू ने बताया कि 2016 में मुझे मोबाइल और लैंडलाइन पर ब्लैंक कॉल आया करते थे।उस समय मेरे सेक्रटरी राजेश शर्मा थे, उनके मोबाइल पर भी कॉल आने लगे। फोन पर कहा जाता था कि तू दाऊद का मजाक उड़ाता है, पाकिस्तान का बहुत मजाक उडाता है, जान से मार देंगे। इस तरह की कॉल से हमारा सेक्रटरी डर गया और फिर मुंबई पुलिस घर आ गई थी और उन्हें सिक्योरिटी दी गई थी।

 

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement