मुंबई: राजू श्रीवास्तव के परिवार वाले लगातार उनकी सेहत को लेकर अपडेट देते रहते हैं। आज फिर से राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजू की हेल्थ में सुधार हो रहा है और इंफेक्शन भी अब पहले से कम है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर देशभर के तमाम लोग परेशान हैं। हर कोई राजू के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। राजू के परिवार वाले लगातार उनकी सेहत को लेकर उनके फैंस को अपडेट दे रहे हैं। आज मीडिया से बातचीत करते हुए उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया है कि राजू की तबीयत में सुधार है। भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की हालत देखी है। उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम होते नजर आ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के भाई ने यह भी बताया है कि राजू की अच्छी हेल्थ के लिए आज परिवारवालों ने पूजा भी रखी है।
स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बारे में हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि उनका ब्रेन डेड हो चुका हैं और कॉमेडियन सुनील पाल ने उनके बारे में बताया था कि उनकी सिर्फ सांसें चल रही हैं। सुनील ने कहा कि मुझे पता लगा है कि उनका ब्रेन फंक्शन नहीं कर रहा है। बीते दिन राजू श्रीवास्तव के मैनेजर ने उनके ब्रेन डेड होने की खबरों का अफवाह बताया है और कहा है कि वह सिर्फ बेहोश हैं।
राजू श्रीवास्तव के निधन और उनके ब्रेन डेड होने जैसी खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और उनके परिवार की ओर से बार-बार इस तरह की खबरें शेयर न करने और नेगेटिव खबरों पर यकीन नहीं करने की विनती की जा रही है। इसी बीच राजू श्रीवास्तव के मैनेजर मकबूल ने इस बारे में सफाई दी थी और कहा इस तरह की खबरों का सख्त रूप से खंडन किया था।
UP: लड़की को निर्वस्त्र पीटने के मामले में ओपी राजभर का शर्मनाक बयान, कहा- ऐसी घटनाएं तो….
हॉस्टल खाली कराने पर मचा बवाल, दो गुटों में मारपीट के बाद कार्रवाई
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…