मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। वो इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी और बताया कि इंटरनेट पर चल रही अफवाहों से उनका परिवार काफी परेशान है।
ऐसे कठिन समय में भी खुद को संभालते हुए राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने मीडिया से बात की और राजू श्रीवास्तव के फैंस से वादा किया। उन्होंने फैंस से कहा कि आप बस राजू जी के जल्द अच्छे होने की प्रार्थना करिए, डॉक्टर्स अपना काम अच्छे से कर रहे हैं आपकी सभी की दुआएं असर करेंगी। इसके साथ भी उन्होंने किसी तरह की अफवाह न फैलाने की भी मांग की है।
राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने कहा- ‘हमें पूरा भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वह योद्धा हैं और इस लड़ाई को वह जरूर जीतेंगे। आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वो जरूर लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है। डॉक्टर पूरी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि अपनी प्रार्थनाएं जारी रखिएगा क्योंकि राजू जी को उसकी काफी जरूरत है।’
डॉक्टर्स के लिए उन्होंने कहा- डॉक्टर तो धरती पर भगवान का रूप हैं, वो बहुत अच्छी तरह से अपना काम कर रहे हैं। ये सिर्फ अफवाह है कि डॉक्टर्स ने अब हार मान ली है। वो अपना काम अच्छे से कर रहे हैं, बस थोड़ा समय लगेगा। आप सभी धीरज रखिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि लोगों से मेरा निवेदन हैं कि प्लीज अफवाहों पर मत ध्यान दीजिए। इससे डॉक्टर्स की हिम्मत टूटेगी। इस तरह की बातें हमारे परिवार को परेशान कर रही हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से ही अस्पताल में एडमिट हैं, उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…