नई दिल्ली: कॉमेडियन और नेता राजू श्रीवास्तव की तबियत को एक बार फिर किसी की नज़र लग गई है. डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है जहां एक बार फिर उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है. डॉक्टर्स की मानें तो गजोधर भइया की तबियत में सुधार होते नहीं दिखाई दे रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका ब्रेन डेड है और हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है. अब सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में वे राजू के स्वास्थ्य के लिए प्राथना करने के लिए कह रहे हैं. साथ ही वो इस वीडियो में भावुक होते नजर आ रहे हैं
सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह भावुक होते हुए नजर आए और बता रहे हैं कि राजू श्रीवास्तव की कंडीशन बहुत ही क्रिटिकल है. उन्होंने फैंस से उनके लिए कामना करने के लिए भी कहा है. वे कह रहे हैं कि डॉक्टर अब कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं और राजू श्रीवास्तव के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है.16 अगस्त को राजू के मैनेजर महेंद्र सोनी ने हेल्थ अपडेट दिया था.उन्होंने कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है.
अटैक आने के बाद कॉमेडियन को आपातकालीन एंजियोग्राफी के लिए कैथीटेराइजेशन लैब ले जाया गया था. उन्हें उस दिन दो बार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन
यानी सीपीआर भी दिया गया. बता दें, मनोरंजन जगत में सक्रिय रहने वाले राजू श्रीवास्तव को साल 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद फेम मिला था. इससे पहले बुधवार को अभिनेता शेखर सुमन ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने राजू श्रीवास्तव की तबियत के स्थिर होने की बात कही थी. शेखर ने बताया था कि ‘वह बेहोश हैं लेकिन स्थिर हैं. उनको ठीक होने में एक हफ्ते का समय लगेगा. आप सब लोग दुआ करें हर-हर महादेव.’
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…