नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। बुधवार को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद से ही वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। कॉमेडियन के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच राजू की सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया था। राजू श्रीवास्तव की एमआरआई (MRI) रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें पता चला है कि कॉमेडियन के ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान हैं। ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई थी। अब कैलाश खेर ने भी कॉमेडियन की हेल्थ के लिए दुआ की है।
पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में सिंगर ने उनके फैंस और सभी लोगों से राजू श्रीवास्तव की जल्द रिकवरी के लिए विनती की है। साथ ही उन्होंने अफवाहें न फैलाने की भी रिक्वेस्ट की है। वीडियो में सिंगर ने बताया कि उन्होंने राजू के लिए 21 संतो द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप रखवाया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रार्थनाओं में वो जादू है की परमेश्वर भी आपकी पुकार सुनते हैं। असंख्य कोटि मन जीतने वाले, सबको हंसाने वाले कलाकार राजू श्रीवास्तव जी हृदय आघात से जूझ रहे हैं। झूठी खबरें फैलने ना दें,अफवाहों से बचे,आप सब प्रार्थना करें। ऐसे समय में परिवार को और परेशानी ना होने दें। सविनय निवेदन ॐ।”
राजू श्रीवास्तव के भतीजे कौशल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजू जी की कंडीशन धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर बिल्कुल ध्यान ना दें।
कौशल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि डॉक्टर्स ने बताया है कि राजू पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। अभी उनकी रिपोर्ट में कुछ भी नेगेटिव नहीं आया है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने बताया है कि राजू ने अपने हाथ और अंगुलियां भी हिलाए हैं।
कौशल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि राजू श्रीवास्तव एक फाइटर हैं, वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मैं आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। डॉक्टर्स इस समय अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनका अच्छा ट्रीटमेंट कर रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…