मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक मायूस कर देने वाली खबर है। राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई है जिस वजह से उन्हें दिल्ली के सरकारी अस्पताल AIMS में भर्ती करवाया गया। इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआरओ द्वारा की गई है। जानकारी […]
मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक मायूस कर देने वाली खबर है। राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई है जिस वजह से उन्हें दिल्ली के सरकारी अस्पताल AIMS में भर्ती करवाया गया। इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआरओ द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार कॉमेडियन होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे जिस बीच उनकी तबियत बिगड़ गई थी। ट्रेडमिल पर कसरत करते समय उन्हें अचानक छाती में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अभी कॉमेडियन को कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा इसके बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
राजू श्रीवास्तव की टीम ने बताया, राजू सर को माइल्ड हार्ट अटैक हुआ है। उस वक्त वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उनको एम्स में भर्ती करवाया गया। लेकिन अब उनकी तबीयत बेहतर है। वह अब होश में हैं। राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने की खबर आते ही उनके चाहने वाले परेशान हो गए। बता दें कि 59 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्ताव को हाल-फिलहाल हेल्थ से जुड़ी कोई परेशानी नहीं थी। 19 घंटे पहले उन्होंने अपने ट्विटर पर कोरोना कॉलर ट्यून पर फनी वीडियो भी साझा किया है।
राजू श्रीवास्तव कानपुर से हैं और अपनी यूनीक स्टाइल से लोगों को हंसाते रहते हैं। उनकी स्टैंडअप कॉमेडी फैंस को काफी पसंद आती है। वह कई राजनेताओं को मजेदार तरह से कॉपी करते हैं। कॉमेडियन होने के साथ वह राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। राजू श्रीवास्तव ने 2014 में लोकसभा इलेक्शन के दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। इसके बाद में उन्होंने टिकट वापस कर दिया था और कहा था कि लोकल यूनिट्स का साथ नहीं मिल रहा। इसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नॉमिनेट भी किया था। इसके बाद वह इसका प्रचार करते रहे। अब भी वह घर-घर तिरंगा अभियान को प्रमोट करते नजर आए।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना