नई दिल्ली. लगभग 40 दिनों तक दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ने के बाद बुधवार सुबह 10.20 बजे डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की इस खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है. कल यानी गुरुवार को दिल्ली में ही राजू श्रीवास्तव को […]
नई दिल्ली. लगभग 40 दिनों तक दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ने के बाद बुधवार सुबह 10.20 बजे डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की इस खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है. कल यानी गुरुवार को दिल्ली में ही राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दी जाएगी. इस बात की जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने दी है. राजू का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो रहा था. अब उनका पोस्टमॉर्टम हो चुका है, जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया, पोस्टमॉर्टेम के बाद उनके शव को परिवार को सौंप दिया गया है.
एम्स के हेड ऑफ फॉरेंसिक्स डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि पोस्टमॉर्टेम में नई ताक़ीन का इस्तेमाल किया गया है, उन्होंने बताया राजू श्रीवास्तव की डेड बॉडी का क्यों पोस्टमॉर्टम करना जरूरी है. जबकि, कॉमेडियन पिछले कई दिनों से अस्पताल में ही भर्ती थे. डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि राजू श्रीवास्तव की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम नई तकनीक वर्चुअल ऑटोप्सी के जरिए किया गया है. इस तकनीक से पोस्टमॉर्टम में करीब 15-20 मिनट लगा है, जिसके बाद कॉमेडियन का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार 22 सितंबर की सुबह किया जाएगा. उनके परिवार के सभी सदस्य इस दौरान मौजूद रहेंगे. राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा हैं जो इस समय दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उपस्थित हैं. खबर है कि पहले राजू श्रीवास्तव को दिल्ली से मुंबई या फिर कानपुर ले जाकर अंतिम संस्कार करने के बारे में विचार किया जा रहा था हालांकि, उनके परिवार ने विचार-विमर्श करने के बाद तय किया है कि कॉमेडियन का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा. राजू के बेटे आयुष्मान द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी.
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’