Advertisement

Raju Shrivastav Health : गजोधर भइया की सेहत में सुधार, पर इन्फेक्शन का खतरा

नई दिल्ली : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पिछले हफ्ते कार्डिएक अटैक आया था. कसरत करते हुए उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. इस समय राजू दिल्ली के AIMS में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनकी सेहत को लेकर उनके फैंस के बीच उदासी का माहौल है. ऐसे में पूरा देश उनकी सेहत को लेकर कामना कर […]

Advertisement
Raju Shrivastav Health : गजोधर भइया की सेहत में सुधार, पर इन्फेक्शन का खतरा
  • August 16, 2022 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पिछले हफ्ते कार्डिएक अटैक आया था. कसरत करते हुए उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. इस समय राजू दिल्ली के AIMS में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनकी सेहत को लेकर उनके फैंस के बीच उदासी का माहौल है. ऐसे में पूरा देश उनकी सेहत को लेकर कामना कर रहा है. अच्छी खबर ये है कि बीते कुछ दिनों में उनकी सेहत में काफी सुधार देखने को मिला है.

अब कैसी है तबियत?

फैंस के फेवरेट गजोधर भइया इस समय दिल्ली के एम्स में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के अचानक हार्ट अटैक आने से तबियत बिगड़ गई है. दरअसल बीते हफ्ते राजू स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आए थे. जहां वह दिल्ली के एक होटल में ठहरे थे. होटल में कसरत करते समय अचानक उन्हें कार्डिएक अटैक आया जिस कारण आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया. अब उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है. राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी ने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

डॉक्टर रख रहे पूरा ख्याल

राजू के इलाज में लगे डॉक्टर किसी तरह की कोई चूक नहीं चाहते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब एम्स में डॉक्टर्स ने राजू से किसी को भी मिलने जुलने से रोक लगा दी है. फिलहाल कॉमेडियन से मिलने के लिए उनके परिजनों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. कॉमेडियन के PRO अजीत सक्सेना का कहना है- राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं इसलिए इंफेक्शन का ज्यादा खतरा है. ऐसे में उनसे मिलने के लिए कई खास लोग आ जाते हैं, जो बाहर से आते हैं और उनको रोकने में कुछ असमंजस होता है. परिवार के लोग भी उनके रिश्तों को देखते हुए रोक नहीं पाते हैं. कुछ लोग राजू के काफी करीबी होते हैं कि चाह कर भी उनको रोकना मुमकिन नहीं होता.

बता दें, कानपुर से भी कई लोग राजू को देखने के लिए दिल्ली पहुँच रहे हैं. उनके कई चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर भी उनकी सेहत को लेकर कामना की है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement