नई दिल्ली। कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव ने आज दुनिया को अलिवदा कह दिया। सबकी आंखे नम करके उन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 42 दिनों तक उनका इलाज चला, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।
कानपुर जैसे छोटे शहर से आकर मुंबई में बड़ा नाम कमाने वाले राजू वास्तव हमेशा कैमरे के सामने लोगों को हंसाने का काम करते थे। एम्स में भर्ती होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें उन्होंने मस्ती-मस्ती में लोगों को कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाई थी। कॉमेडी किंग ने लोगों से अपील की थी कि वो कोरोना से बचाव करें। आप सब अपना ख्याल रखें, कोरोना अभी गया नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव अपने हर स्टेज शो के लिये 4 से 5 लाख रुपये की मोटी फीस लेते थे, इसके अलावा विज्ञापन, होस्टिंग और फिल्मों से भी राजू श्रीवास्तव अच्छी कमाई करते थे. रिपोर्टस के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये की है. वहीं, राजू श्रीवास्तव के पास खुद का एक शानदार घर भी है. उनके घर में उनके लिये तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, इस घर के अलावा राजू का कानपुर में भी एक घर है.
राजू श्रीवास्तव शानदार कारों के भी बहुत शौकीन थे, उनके पास कार का बहुत अच्छा कलेक्शन है. उनके कार काफिले में इनोवा, बीएमडब्लू 3 और ऑडी क्यू7 जैसी महंगी गाड़ियां शुमार हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…