कोमा में राजू, दिमाग की नस ब्लॉक, डॉक्टर्स ने लिया Neurophysiotherapy का सहारा

नई दिल्ली : भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के AIIMS अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है जहां वह मौत और ज़िन्दगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में अब गजोधर भइया की सेहत को लेकर नई […]

Advertisement
कोमा में राजू, दिमाग की नस ब्लॉक, डॉक्टर्स ने लिया Neurophysiotherapy का सहारा

Riya Kumari

  • August 24, 2022 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के AIIMS अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है जहां वह मौत और ज़िन्दगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में अब गजोधर भइया की सेहत को लेकर नई अपडेट सामने आई है.

 

न्यूरोफिजियोथेरेपी की ली जा रही मदद

राजू की सेहत से जुड़ी नई जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन अभी भी कोमा में हैं. इस समय उनके इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं. डाक्टर्स ने राजू के ब्रेन की तीन नसों में एक नस के अभी भी ब्लॉक होने की जानकारी दी है जिसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार राजू के इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं. परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस समय गजोधर भइया वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि बीते दिनों के मुकाबले उनकी सेहत में हल्का सुधार देखा जा रहा है. कॉमेडियन की मानसिक कंडीशन में सुधार लाने के लिए डॉक्टर्स उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुना रहे हैं. जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है जिससे उनका ब्रेन जल्दी काम करे.

जिम में आया था कार्डियक अरेस्ट

बता दें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली में जिम करते समय हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. राजू की गंभीर हालात को देखते हुए वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, हालांकि बीच में उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन अब दिमाग में पानी जमा होने से स्थिति फिर से बिगड़ गई है. राजू को पिछले एक सप्ताह से होश भी नहीं आया है, वहीं उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन लगभग डेड हो चुका है और उनका हार्ट भी सही से काम नहीं कर रहा है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement