नई दिल्ली : बीते बुधवार कॉमेडियन और राजनेता राजू श्रीवास्तव को अचानक आए हार्ट अटैक के बाद से उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. उनका परिवार उनके फैंस और देश का हर नागरिक इस समय उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा है. लॉफ्टर चैंपियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आ रही है. कॉमेडियन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए आज सुबह राजू उनका परिवार एम्स के पास स्थित गुरुद्वारे गया और उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की.
राजू के भाई काजू श्रीवास्तव के साले प्रशांत के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस समय एम्स में राजू का पूरा परिवार उपस्थित है. जानकारी के अनुसार राजू की सेहत में कोई सुधार नहीं आया है. हालांकि दो दिन पहले उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार देखा गया था. आज सुबह उनका परिवार गुरुद्वारे में उनकी सेहत के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना करने गया था. प्रशांत की मानें तो अस्पताल में भी राजू का परिवार भगवान को याद करता रहता है. उनका कहना है कि राजू भाई ही हम सबके गार्जियन हैं. साथ ही इस समय देश के लाखों लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर कामना कर रहे हैं. उम्मीद है वह जल्द ही ठीक होकर हम सभी के बीच लौटेंगे.
बता दें, बीते बुधवार दिल्ली के एक होटल में कसरत करते हुए कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ा था. वह केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के लिए दिल्ली आए थे जिस बीच उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां अभी वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर एम्स के की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि वो अभी भी बेहोश हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के दौरान राजू श्रीवास्तव का ब्रेन भी डैमेज हो गया है। जिस वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी फिलहाल वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनका इलाज एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ नीतीश नाइक कर रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…