Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajpal Yadav Dance on Alia Bhatt Song Prada: राजपाल यादव ने जिम में आलिया भटट् के प्राडा गाने पर लगाए जमकर ठुमके, वीडियो देख हो जाएंगे हंसी से लोट-पोट

Rajpal Yadav Dance on Alia Bhatt Song Prada: राजपाल यादव ने जिम में आलिया भटट् के प्राडा गाने पर लगाए जमकर ठुमके, वीडियो देख हो जाएंगे हंसी से लोट-पोट

Rajpal Yadav Dance on Alia Bhatt Song Prada: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजपाल यादव जिम में आलिया भट्ट के एलबम सॉन्ग प्राडा पर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. उनका ये फनी अंदाज देख आप भी हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे.

Advertisement
Rajpal Yadav Dance on Alia Bhatt Song Prada
  • August 16, 2019 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजपाल यादव इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कॉमेडी अभिनेता कह जाते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है. दरअसल वे जिम में वर्कआउट करने गए थे. जहां आलिया भट्ट का प्राडा गाना सुनकर डांस करने लगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए राजपाल ने लिखा- गए थे जिम करन और प्राडा सॉन्ग सुनके चढ़ गई मस्ती. राजपाव का ये फनी अंदाज देख आप भी हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में फैंस को राजपाल का कॉमेडी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

प्राडा सॉन्ग की बात करें को ये एक्ट्रेस आलिया भट्ट का पहला म्यूजिक एलबम है, जिसे उन्होंने डोरबीन बॉयस के साथ मिलकर बनाया है. इस गाने में आलिया भट्ट अपने जबरदस्त डांस से खूब कहर बरपा रही हैं. आलिया के गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनका ये गाना रिलीज होने के कुछ घंटो में ही इस पर लाखों व्यूज आ गए थे. इस गाने को डोरबीन​ और श्रेया शर्मा ने गाया है. इस वीडियो को जैकी भगनानी के रिकॉर्ड लेबल ने प्रिसेंट किया है और गाने की कोरियोग्राफी बोस्को मार्टिस ने की है.

https://www.facebook.com/therajpalofficial/videos/vb.280991422079717/675535156256776/?type=2&theater

https://youtu.be/qes6yecVAbg

https://youtu.be/UGMEQ6Xk48M

https://youtu.be/9znICsBNstc

हाल ही में राजपाल यादव टोटल धमाल में नजर आए थे. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. राजपाल ने 1999 में दिल क्या कर से एक्टिंग की शुरुआत का थी. फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया था जिसके चलते उन्हें फिल्म में काम मिला. राजपाल ने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. राजपाल ने प्यार तूने क्या किया, हंगामा, वक्त, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

https://youtu.be/wNyxMePsjQ8

Mumbai Saga First Poster Release: सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा का पोस्टर रिलीज, 19 जून 2020 को सिनमाघरों में देगी दस्तक

Prasthanam Movie Poster: संजय दत्त की प्रस्थानम के नए पोस्टर में दिखा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और अली फजल का दमदार लुक, देखें फोटो

Tags

Advertisement