Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के लिए दर्शकों को करना पड़ेगा और इंतजार, ‘काला करिकालन’ पहले होगी रिलीज

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के लिए दर्शकों को करना पड़ेगा और इंतजार, ‘काला करिकालन’ पहले होगी रिलीज

सुपरस्टार रजनीकांत की मेगा स्टारर फिल्म काला करिकालन की र्लीज का उनके फैंस को लम्बें समय से इंतजार था लेकिन आज ही रजनीकांत ने फिल्म की रिलीज डेच का ऐलान कर फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया हैं लेकिन इसी बीच सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 की रिलीज डेट एक बार फिर से टल गई है.

Advertisement
rajnikant and akshay kumar film 2.0
  • February 11, 2018 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. साउथ के सुपस्टार रजनीकांत ने आज एक ऐलान से अपने सारे फैंस को दंग कर दिया है.बता दे कि रजनीकांत की बिग बजट फिल्म 2.0 साल 2018 की गर्मियों में रिलीज होने वाली थी और इस फिल्म के रिलीज के बाद रजनीकांत की अगली फिल्म एक्शन पैक्ड फिल्म काला कालीकरन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. लेकिन अब खबर यह आ रही हैं कि फिल्म रिलीज के सारे कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है.
एक रिपोर्ट की माने तो इस साल 27 अप्रैल को रजनीकांत की बाद में रिलीज होने वाली फिल्म काला कालीकरन पहले रिलीज होगी और इस फिल्म के बाद सुपस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को रिलीज किया जायेगा. हालांकि अभी तक फिल्म 2.0 के रिलीज डेट का कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन खबरों के माध्यम से पता चला है कि फिल्म 2.0 साल 2018 के आखिर तक सिनेमाघरों में दिखाई देगी बता दे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म 2.0 की रिलीज डेट टलने के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी हैं.

रजनीकांत की 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म काला कालीकरन मुंबई के एक पावरफुल डॉन की कहानी है. इस फिल्म में रजनीकांत आपको खूब सारा एक्शन करते दिखाई देंगे. फिल्म काला कालीकरन को पा रंजीत ने निर्देशित किया हैं. रजनीकांत ने पा रंजीत के साथ इससे पहले कबाली जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी. फिल्म काला कालीकरन में रजनीकांत के साथ हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

बता दे फिल्म 2.0 की रिलीज डेट काफी समय से पोस्ट प्रोडक्शन के चलते आगे बढ़ रही है.यह फिल्म पहले पिछले साल 2017 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे इस साल 2018 में रिलीज करने का फैसला लिया गया था और अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दी गई है. अब सोचने वाली बात यह है कि फिल्म 2.0 कब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ?

धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज, देसी अंदाज में दिखे रजनीकांत के दामाद

अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 की रिलीज डेट चौथी बार टली, अब इस तारीख को होगी रोबोट सीक्वल रिलीज!

Tags

Advertisement