बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक शंकर की रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0, 29 नवंबर 2018 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म तमिल, तेलेगू और हिंदी में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स फिल्म के लिए अभी से बेहद उत्सुक हैं और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर लगाए जा रहे कयास रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. फिल्म 2.0, 600 करोड़ रुपए के बड़े बजट के साथ बनाई गई है. फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही है कि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करेगी.
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का कहना है कि 2.0 अब तक की सुपरहिट फिल्म बाहुबली और मेर्सल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली पहली फिल्म थी जिसने रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. साउथ के स्टार विजय की फिल्म मेर्सल ने 2 दिन में दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. मेर्सल ऐसा करने वाली तमिल में बाहुबली के बाद दूसरी फिल्म बनी. विशेषज्ञों के मुताबिक 2.0 अब इन सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए तैयार है.
फैन्स ने फिल्म 2.0 के बॉक्स ऑफिस को लेकर कई कयास लगाए हैं. इस बारे में सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए गए. लोगों ने जानकारी दी है कि फिल्म की एडवांस ओपनिंग में फिल्म के 5 हजार टिकट केवल 3 घंटे में बिक गए. इसी अंदाज से कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करेगी. हिट निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2.0, 2010 में में आई फिल्म एथिरन का दूसरा भाग है. 2.0 में रोबोट चिट्टी का भी नया रूप देखने को मिलेगा. वहीं अक्षय कुमार फिल्म में डॉ रिचर्ड नाम के विलेन की भूमिका में होंगे. फिल्म में ग्राफिक्स बेहद लाजवाब दिए गए हैं. फिल्म में इस्तेमाल ग्राफिक्स की झलक फैन्स को ट्रेलर से ही मिल गई थी.
Akshay Kumar 2.0: अक्षय कुमार नहीं बल्कि इस हॉलीवुड अभिनेता को विलेन बनाना चाहते थे निर्देशक
Akshay Kumar Cricket Love: एक्टिंग करने से पहले क्रिकेट खेलते थे अक्षय कुमार, बताया अपना अनुभव
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…