2.0 Box Office Collection Prediction: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 इस गुरुवार 29 नवंबर 2018 को बड़े पर्दे रिलीज हो रही है. ट्रेलर देखकर फिल्म में इस्तेमाल ग्राफिक्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी के बाद से लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की एडवांस ओपनिंग में केवल 3 घंटे में 5 हजार टिकट की बिक्री हुई जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्देशक शंकर की रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0, 29 नवंबर 2018 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म तमिल, तेलेगू और हिंदी में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स फिल्म के लिए अभी से बेहद उत्सुक हैं और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर लगाए जा रहे कयास रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. फिल्म 2.0, 600 करोड़ रुपए के बड़े बजट के साथ बनाई गई है. फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही है कि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करेगी.
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का कहना है कि 2.0 अब तक की सुपरहिट फिल्म बाहुबली और मेर्सल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली पहली फिल्म थी जिसने रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. साउथ के स्टार विजय की फिल्म मेर्सल ने 2 दिन में दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. मेर्सल ऐसा करने वाली तमिल में बाहुबली के बाद दूसरी फिल्म बनी. विशेषज्ञों के मुताबिक 2.0 अब इन सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए तैयार है.
फैन्स ने फिल्म 2.0 के बॉक्स ऑफिस को लेकर कई कयास लगाए हैं. इस बारे में सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए गए. लोगों ने जानकारी दी है कि फिल्म की एडवांस ओपनिंग में फिल्म के 5 हजार टिकट केवल 3 घंटे में बिक गए. इसी अंदाज से कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करेगी. हिट निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2.0, 2010 में में आई फिल्म एथिरन का दूसरा भाग है. 2.0 में रोबोट चिट्टी का भी नया रूप देखने को मिलेगा. वहीं अक्षय कुमार फिल्म में डॉ रिचर्ड नाम के विलेन की भूमिका में होंगे. फिल्म में ग्राफिक्स बेहद लाजवाब दिए गए हैं. फिल्म में इस्तेमाल ग्राफिक्स की झलक फैन्स को ट्रेलर से ही मिल गई थी.
5k tickets sold for #2Point0 in jus 3hrs … Predict all prime shows in #Vettri to go full b4 release itself …
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) November 25, 2018
Guwahati city is ready to welcome our superstar @akshaykumar and team…
Now, advance booking for #2Point0 opened in Ghy's top 2 major multiplexs –
▪Carnival Cinemas (selected shows)
▪ Grande Cines (my fav 3D theatre)This is inform to all Assam Akkians, pls come and join us. pic.twitter.com/D5uYEBEgDB
— Gunindra. (@GunindraDiary) November 26, 2018
Six 250 CR+ WW grossers from the South
2010 #Enthiran
2015 #Baahubali
2016 #Kabali
2017 #Baahubali2
2017 #Mersal
2018 #Sarkar
2 each for #Rajinikanth, #Prabhas and #Vijay 👌👌#2Point0 #KGF #Odiyan Loading….
— RowDQ Entertainments (@DQEntertainmen1) November 26, 2018
#2Point0 advance has started in india's biggest single screen #rajmandircinema Jaipur… Go grab your tickets…#2Point0FromNov29 #2point0rajiniakkifansbond #2point0advancebookings
— Ronak Tiwari (@ronak311295) November 26, 2018
Akshay Kumar 2.0: अक्षय कुमार नहीं बल्कि इस हॉलीवुड अभिनेता को विलेन बनाना चाहते थे निर्देशक
Akshay Kumar Cricket Love: एक्टिंग करने से पहले क्रिकेट खेलते थे अक्षय कुमार, बताया अपना अनुभव
https://www.youtube.com/watch?v=jojuiGh7Edg