Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkummar Rao Wish To Work With Karan Johar: राजकुमार राव ने करण जौहर के साथ काम करने पर कह दी ये बात

Rajkummar Rao Wish To Work With Karan Johar: राजकुमार राव ने करण जौहर के साथ काम करने पर कह दी ये बात

Rajkummar Rao Wish To Work With karan Johar : जजमेंटल है क्या एक्टर राजुकमार राव ने फिल्म निर्देशक करण जौहर के साथ काम करने वाली खबरों को खारिज कर दिया . मिली जानकारी के अनुसार अगले साल तक करण के साथ राजकुमार काम कर सकते हैं. वहीं राजुकमार ने कहा कि वह करण के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement
Rajkummar Rao Wish To Work With Karan Johar
  • July 18, 2019 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: राजकुमार राव ने फिल्म निर्देशक करण जौहर के साथ फिल्म करने की खबरों को खारिज कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार और करण एक साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. इसके अलावा राजकुमार राव ने बताया कि अभी तक उन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है. इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह एक साथ काम करेंगे. बता दें कि इन दोनों ने अभी तक किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. 

राजुकमार राव की अगली फिल्म  जजमेंटल है क्या है. इस फिल्म में उनके साथ कंगना रौनत नजर आएंगी. 26 जुलाई को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस फिल्म का पहले टाइटल मेंटल है रखा गया था. इसके बाद इस फिल्म का टाइटल जजमेंटल है क्या तय किया गया. इस फिल्म के ट्रेलर, टीजर, पोस्टर और सॉन्ग भी रिलीज हो चुके हैं. इस फिल्म के रिलीज से पहले कंगना एक पत्रकार संग बहस को लेकर काफी चर्चा में भी थी. यानी इस फिल्म के रिलीज से पहले ये फिल्म विवाद का हिस्सा रही. 

अगर राजुकमार और करण जौहर की बात करें तो करण एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ उनके शो कॉफी विद करण में नजर आए थे. इस दौरान राजकुमार से करण ने कई निजी प्रश्न भी पूछे थे.

राजुकमार रॉव ने बॉलीवुड की कई टॉप फिल्मों में काम किया हुआ है. आखिरी बार वह फिल्म स्त्री में नजर आए थे. राजुकमार को फिल्म शादी में जरुर आना में काफी पसंद भी किया गया था. 

Kangana Ranaut Rangoli Journalists War Social Media Reactions: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के ट्वीट में पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही कहने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

Bollywood Reporter Boycott Kangana Ranaut: कंगना रनौत का फिल्म रिपोर्टर से झगड़ा बायकॉट तक पहुंचा, जजमेंटल है क्या रिलीज से पहले बड़े विवाद में एकता कपूर और राजकुमार राव

Tags

Advertisement