Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkummar Rao want to work in Masala film: उरी के बाद सिंबा जैसी मसाला फिल्म में काम करेंगे राजकुमार राव लेकिन रखी ये शर्त

Rajkummar Rao want to work in Masala film: उरी के बाद सिंबा जैसी मसाला फिल्म में काम करेंगे राजकुमार राव लेकिन रखी ये शर्त

Rajkummar Rao want to work in Masala film: एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह कि सिंबा जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मसाला फिल्म करने के लिए बिल्कुल तैयार है,लेकिन ऐसी स्टोरी में अच्छी कहानी भी होनी चाहिए.

Advertisement
Rajkummar Rao want to work in Masala film
  • February 2, 2019 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Rajkummar Rao want to work in Masala film: एक्टर राजकुमार राव ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह भी मसाला फिल्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्टोरी के साथ वह कोई समझौता नहीं करेंगे.बता दें इस हफ्ते इनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है.इससे पहले इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. इनकी सभी फिल्मों की अलग स्टोरी होती है.

राजकुमार राव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा जैसी फिल्मों में काम करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसी मसाला फिल्म में काम करना चाहते हैं जिसमें कोई स्टोरी हो.राजकुमार के फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है कि आप उनको मसाला फिल्मों में देख पाएंगे. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा की बात की जाए तो इसे रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. यही नहीं सिंबा में मुख्य भूमिका में सारा अली खान थी.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन में बिजी हैं.इस फिल्म में इनके साथ सोनम कपूर,अनिल कपूर जैसे स्टार नजर आ रहे हैं.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 फरवरी को दस्तक दी थी. पहले दिन इस फिल्म ने  अच्छी कमाई की है. 

Tamilrocker 2019 Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Movie Leaked: क्या सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को भी Tamilrocker कर देगी लीक?

Akshay Kumar Sooryavanshi: क्या तमिल फिल्म का रीमेक है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

https://www.youtube.com/watch?v=TZswiGOqWwA

Tags

Advertisement