Advertisement

Rajkumar Rao Patralekhaa Goa Holiday Photos : गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का हाथ थामे गोवा बीच पर रोमांटिक अंदाज में दिखे राजकुमार राव

Rajkumar Rao Patralekhaa Goa Holiday Photos : राजकुमार राव इन दिनों पत्रलेखा के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे हैं. बीच किनारे पत्रलेखा का हाथ थामे राजकुमार राव की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Rajkumar Rao Patralekhaa Goa Holiday Photos : गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का हाथ थामे गोवा बीच पर रोमांटिक अंदाज में दिखे राजकुमार राव
  • October 30, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव इन दिनों गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों ही अपने इस हॉलीवुड की रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं इस लेटेस्ट फोटो में भी दोनों का हाथ में हाथ डालकर गोवा बीच किनारे घूमना इनके रिश्ते को और साफ करता है. राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन हीरो में से एक हैं वहीं पत्रलेखा के साथ के साथ उन्होंने सिटी लाइट में काम किया था और यहां से ही दोनों के बीच रोमांस की कहानी शुरू हो गई थी. 

राजकुमार राव कई मौके पर पत्रलेखा के साथ नजर आ चुके हैं. गोवा में छुट्टियां मनाने पहुंचे राजकुमार राव ने पहले दिन ही पत्रलेखा के साथ फोटो शेयर कर अपने फैंस को बता दिया था की वो काम से फुर्सत निकाल कर पत्रलेखा के साथ सुकून के पल बिता रहे हैं. पत्रलेखा और राजकुमार राव दोनों ही इंस्टाग्राम पर हर एक पल की फोटो शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों की साथ उनके फैंस को बेहद खुशी दे रहा है. 

बता दें पत्रलेखा जहां हाल ही में फिल्म नानू की जानू में नजर आई थीं तो वहीं राजकुमार रव फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे और अब जल्द ही उनकी कई फिल्मे रिलीज होने जा रही हैं. नुसरत भरूच के साथ तुर्रम खान में राजकुमार राव नजर आएंगे तो वहीं मेड इन चाईना में वो मौनी रॉय के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा मेंटल है क्या और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा भी उनकी अपकमिंग फिल्म है. हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग भी रिलीज हुई हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. 

https://www.instagram.com/p/BphNgWxAUim/?hl=en&taken-by=patralekhaa

https://www.instagram.com/p/BpjFkkgAQ8R/?hl=en&taken-by=patralekhaa

https://www.instagram.com/p/BpjjFeXBzbf/?hl=en&taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/Bpg3lIeBoe2/?hl=en&taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/BpePs0NhXZD/?hl=en&taken-by=rajkummar_rao

 

5 Weddings Review rating live update: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेडिंग्स को फिल्म समीक्षकों से मिल रहे हैं शानदार रिव्यू

5 Weddings Box Office Collection Day 1 Prediction: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की ‘5 वेड‍िंग्स’ पहले दिन कमा सकती है 4 करोड़

 

 

Tags

Advertisement