Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkummar Rao Jahnvi Kapoor Movie RoohiAfza: रूहीअफ्जा के आगरा शेड्यूल की शूटिंग खत्म, फोटो में मस्ती करते दिखे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर

Rajkummar Rao Jahnvi Kapoor Movie RoohiAfza: रूहीअफ्जा के आगरा शेड्यूल की शूटिंग खत्म, फोटो में मस्ती करते दिखे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर

Rajkummar Rao Jahnvi Kapoor Movie RoohiAfza: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने फिल्म रूहीआफ्जा के आगरा शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. इतना ही नहीं राजकुमार राव और जाह्नवी की आगरा में फिल्म के सेट लास्ट दिन की फोटो भी सामने आई है. बता दें कि फिल्म रूहीआफ्जा में राजकुमार राव और जाह्नवी के अलावा वरुण शर्मा भी नजर आएंगे.

Advertisement
Rajkummar Rao Jahnvi Kapoor selfie after the wrap up shooting of Agra schedule of Movie RoohiAfza
  • July 24, 2019 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर जल्दी ही फिल्म रूही-आफ्जा में नजर आने वाले हैं. राजकुमार राव और जाह्नवी दोनों ही स्टार इन दिनों फिल्म की शूटिंग में ही व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले काफी दिनों से आगरा में चल रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने फिल्म रूहीआफ्जा के आगरा शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. इतना ही नहीं राजकुमार राव और जाह्नवी की आगरा में फिल्म के सेट लास्ट दिन की फोटो भी सामने आई है. बता दें कि राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म रूही आफ्जा की फिल्म अगले साल 2020 में दस्तक दे रही है.

दरअसल, जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में जाहन्वी कपूर के अलावा राजकुमार राव और फिल्म की टीम सेल्फी लेती दिख रही है. इसके अलावा फिल्म के सेट से कुछ और भी तस्वीरें सामने आई हैं. इन सभी फोटो में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरी फोटो में फिल्म स्टार वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/B0SKCNGBT-T/

बता दें कि फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही है. दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की कहानी गाने वाले एक भूत के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूहीआफ्जा अगले साल मार्च, 2020 में रिलीज होगी.

 

https://youtu.be/ak64ByPNRXc

 

Kartik Aaryan Janhvi Kapoor Dostana 2: पत्नी पत्नी और वो के बाद जाह्नवी कपूर के साथ कार्तिक आर्यन अक्टूबर से शरू करेंगे दोस्ताना 2 की शूटिंग

Rajkummar Rao Hogi Pyaar Ki Jeet Sequel: होगी प्यार की जीत के स्विकल में राजकुमार राव देवोलीना भट्टाचार्जी की दिख सकती है दमदार जोड़ी!

Tags

Advertisement