मुंबई : राजकुमार राव की नई फिल्म श्रीकांत आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उन्होंने एक दृष्टिबाधित व्यक्ति का किरदार निभाया था. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी. राजकुमार राव अपने किरदार को निडरता से निभाते हैं. फैंस ने उन्हें अलग-अलग किरदारों में देखा है. वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी […]
मुंबई : राजकुमार राव की नई फिल्म श्रीकांत आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उन्होंने एक दृष्टिबाधित व्यक्ति का किरदार निभाया था. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी. राजकुमार राव अपने किरदार को निडरता से निभाते हैं. फैंस ने उन्हें अलग-अलग किरदारों में देखा है. वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी ”स्त्री 2″ में नजर आएंगे. फिल्म के पहले भाग में दर्शकों ने उन्हें डर से कांपते हुए देखा था. रील की दुनिया के अलावा राजकुमार राव असल जिंदगी में भी डर जाते हैं. इसका खुलासा खुद उन्हीं के द्वारा किया गया है.
also read
KS Rajanna: जब पद्मश्री भी हो गया धन्य…कौन हैं 1 साल की उम्र में हाथ-पैर गंवाने वाले केएस राजन्ना
राजकुमार राव ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हॉरर फिल्में और टीवी सीरीज देखने के बाद उन्हें हमेशा डर लगता है. उन्होंने बताया कि ‘श्श्श…कोई है’ और ‘आहट’ उन टीवी शो में से हैं जिनसे वो बहुत डरते थे, उसका डर इतना था कि वो अपनी मां के बिना टॉयलेट भी नहीं जाता थे. वो हमेशा अपनी मां से टॉयलेट के बाहर खड़ा होकर बात करने को कहते थे.
बता दें कि राजकुमार राव ने अपने डर का एक और किस्सा भी बताया, एफटीआईआई में पढ़ाई के दौरान वो ‘द एक्सोरसिज्म ऑफ एमिली रोज’ देखने गए थे. पूरा का पूरा थिएटर लगभग खाली था. फिल्म देखते-देखते राजकुमार डरने लगे थे, इसके बावजूद उन्होंने पूरी फिल्म खत्म करने की ठानी थी. बता दें कि राजकुमार फिल्म देखने के बाद घर आए तो कई दिनों तक उनकी हालत खराब रही, उन्हें ऐसा लगता रहा कि एमिली रोज उनका पीछा कर रही है.
also read
Bollywood: ओटीटी की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर रही है दमदार कमाई, देखें लिस्ट