Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी से पहले ही राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ कर ली हनीमून की प्लानिंग, जानिए क्या होगा खास

शादी से पहले ही राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ कर ली हनीमून की प्लानिंग, जानिए क्या होगा खास

एक्टर राजकुमार राव दो महीने की लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं. इस साल राजकुमार राव की आठ फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वही उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा की इस साल नानू की जानू आ रही हैं. दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह और सोनम कपूर- आनंद आहूजा की शादी की खबरों के बाद जब पत्रलेखा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा फिलहाल उन्हें अभी शादी नहीं करनी हैं.

Advertisement
  • April 4, 2018 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर्स राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कभी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की है. 2014 में फिल्म सिटी लाइट्स में राजकुमार के साथ पत्रलेखा ने अपने फिल्मी करियर की शूरुआत की जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया. दोनों के करियर में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन दोनों फिर भी एक-दूसरे के साथ हमेशा रहे. हाल ही में एक इंटरव्यू में दोनों ने अपनी शादी के बारे में बात की. पत्रलेखा ने बताया कि फिलहाल उन्हें कोई जल्दी नहीं है. उनका परिवार भी नहीं चाहता कि वह इतनी जल्दी शादी करे. मिड-डे को दिए इंटरव्यू में, साक्षात्कार में, सिटीलाईट अभिनेत्री ने कहा, “मैं अगले छह से सात साल तक शादी करने के बारे में नहीं सोच रही हूं. हम दोनों को अभी बहुत कुछ हासिल करना है. लेकिन जब भी हमारी शादी होगी, यह सुंदर होगी.

हम दो महीने लंबे हनीमून पर जाएंगे और एक साथ दुनिया को देखेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार भी उनके इस फैसले से खुश है. ” मेरे पिता ने हमेशा मुझसे कहा था कि शादी एक विशेषाधिकार नहीं है. मैंने अपने दोस्तों को 21 साल की उम्र में शादी करते देखा है, लेकिन मेरे परिवार ने कभी मुझ पर इसका दबाव नहीं डाला.” बता दें, इस साल राजकुमार राव की आठ फिल्में रिलीज हो रही हैं. राजकुमार के पास अभी ओमर्टा, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर के साथ फिल्म फन्ने खां और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री रिलीज होने वाली हैं. इसके साथ ही राजकुमार एकता कपूर की फिल्म मेंटल है क्या में कंगना रनौत के साथ नजर आने वाले है. वहीं सोनम कपूर और अनिल कपूर के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में भी नजर आएंगे. 

राजकुमार राव के साथ दीपिका पादुकोण की बनेगी जोड़ी, करना होगा थोड़ा इंतजार

फिल्म नानू की जानू में दिखेगा अभय देओल और पत्रलेखा की केमिस्ट्री का जलवा, 20 अप्रैल को होगी रिलीज

Tags

Advertisement