नई दिल्लीः मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जामनगर के एक कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि यह मामला साल 2015 का है जब जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोक लाल(Rajkumar Santoshi) ने डायरेक्टर को एक फिल्म बनाने के लिए एक करोड़ रुपए लोन के तौर पर दिए थे। चेक […]
नई दिल्लीः मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जामनगर के एक कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि यह मामला साल 2015 का है जब जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोक लाल(Rajkumar Santoshi) ने डायरेक्टर को एक फिल्म बनाने के लिए एक करोड़ रुपए लोन के तौर पर दिए थे।
जानकारी दे दें कि राजकुमार संतोषी ने दास-दास लाख लोन के भुगतान के बदले दास-दास लाख रुपए के 10 चेक अशोक लाल को दिए थे। हालांकि, यह चेक बाद में बाउंस हो गए थे। वहीं, जब अशोक लाल ने इस बारे में राजकुमार संतोषी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तब वो गायब हो गए थे, इसके बाद अशोक लाल ने कोर्ट में मामला(Rajkumar Santoshi) दायर करा दिया था।
उसके बाद जब कोर्ट ने उन्हें इस मामले में समन्स जारी किए और हर चेक के बाउंस होने पर 15000-15000 की फ़ाइन लगाया तो राजकुमार ने वो समन्स नहीं लिया। फिर जब उन्होंने समन्स स्वीकार किए तब फिर वे सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। वहीं, आज जामनगर की कोर्ट ने ना सिर्फ राजकुमार संतोषी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई है बल्कि एक करोड़ के बदले अब दो करोड़ रुपये चुकाने का भी निर्देश भी दिया है।
आपको बता दें कि निर्देशक राजकुमार संतोषी फिलहाल प्रीति जिंटा और सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर: 1947 के निर्देशन में लगे हुए हैं और इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान