मुंबई: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘ओमेर्टा’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमेर्टा’ का अब नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म ‘ओमेर्टा’ को सेंसर बोर्ड ने एक चेंज के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. इतना ही नहीं इस चेंज की वजह से फिल्म ‘ओमेर्टा’ की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है. पहले यह फिल्म ‘ओमेर्टा’ 20 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘ओमेर्टा’ 4 मई को रिलीज होने जा रही है.
राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमेर्टा’ की नई रिलीज डेट 4 मई अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को क्लैश कर रही हैं. यानि 4 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की ‘102 नॉट आउट’ को राजकुमार राव की ‘ओमेर्टा’ टक्कर देने आ रही है. ‘ओमेर्टा’ फिल्म की रिलीज डेट आगे बढाए जाने का सबसे बड़ा कारण है फिल्म दिखाया गए आपत्तिजनक सीन के साथ वंदे मातरम की धुन.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘ओमेर्टा’ में एक सीन था, जब ओमर (राजकुमार राव) जेल में पेशाब कर रहा होता है उस समय बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा होता है सेंसर ने इस mrv कड़ी आपत्ति जताते हुए इस सीन से नेशनल एंथम की जगह दूसरा कोई बैकग्राउंड म्यूज़िक लगाने को कहा है जिसे निर्माता ने मान लिया है. . राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमर्टा’ की कहानी आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की वास्तविक कहानी पर आधारित है. खबर आ रही है कि राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म ‘ओमर्टा’ में न्यूड सीन करते नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार हंसल मेहता फिल्म ‘ओमर्टा’ के लिए आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख पर काफी गहरी रिसर्च की है. बता दें कि सईद शेख पर साल 2002 में अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ के रिपोर्टर डेनिल पर्ल को किडनैप कर मर्डर का आरोप था. इतना ही नहीं सईद शेख के कई आतंकवादी संगठन के साथ संबंध थे.
ओमर्टा की रिलीज से पहले राजकुमार राव ने खोला राज, एक सीन के दौरान उतारेंगे पूरे कपड़े
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…