Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkumar Rao Reveals His Crush: पहली बार देखते ही ऐश्वर्या राय पर मर मिटे थे राजकुमार रॉव, ऐसा था दीवानगी का आलम

Rajkumar Rao Reveals His Crush: पहली बार देखते ही ऐश्वर्या राय पर मर मिटे थे राजकुमार रॉव, ऐसा था दीवानगी का आलम

Rajkumar Rao Reveals His Crush: राजकुमार राव ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में भूमि पेडनेकर के साथ शिरकत की. उन्होंने इस चैट शो पर बताया कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवाने थे. राज कुमार राव ने कहा कि ऐश्वर्या राय पर उनका बहुच बड़ा क्रश था और जब वो उनसे पहली बार मिले तो हैरान रह गए थे.

Advertisement
kofee with karan raj kumar rao
  • January 28, 2019 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. उनकी खूबसूरती के केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दीवाने हैं. कहा जाता है कि उनमें खूबसूरती के साथ टैलेंट भी है. बॉलीवुड के कई एक्टर उनकी खूबसूरती पर मरते हैं. इनमें ही अभिनेता राज कुमार राव का नाम भी शामिल है. राज कुमार राव ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में खुलासा किया कि वो भी ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के कायल हैं.

राज कुमार राव शो कॉफी विद करण में भूमी पेडनेकर के साथ पहुंचे. उन्होनें खुलासा किया कि ऐश्वर्या राय से उनकी पहली मुलाकात के बाद राजकुमार राव को ऐश्वर्या पर एक बड़ा क्रश हो गया था. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह कैसे घबराए और बेजुबान से रहते थे. पहले भी राज कुमार राव ने ऐश्वर्या पर अपने क्रश के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या राय के साथ काम करना एक आकर्षक अनुभव था.

https://www.instagram.com/p/Bs3PdjGn015/

उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन करना वास्तव में मजेदार था. ये बहुत अच्छा था. उनके साथ जो फिल्म की उसमें मेरा किरदार उनका दीवाना था और असल जिंदगी में मैं उनका दीवाना हूं. यह बहुत अजीब भी था. जल्द ही राजकुमार राव अब सोनम कपूर के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में दिखेंगे. उनके साथ फिल्म में अनिल कपूर और जूही चावला भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वो कंगला रनौत के साथ मेंटल है क्या में दिखेंगे.

Rajkummar Rao & Bhumi Pednekar in Koffee With Karan: कॉफी विद करण सीजन 6 में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने किए कई खुलासे

Patralekha’s Open Letter to Rajkumar Rao: ओपन लेटर में खुले राज, पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनके साथ शादी का फैसला

Tags

Advertisement