Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkumar Rao Patralekha Valentine Photo: वेलेंटाइन डे पर राजकुमार राव ने पत्रलेखा संग इस रोमांटिक फोटो के साथ खुलकर किया अपने प्यार का इजहार

Rajkumar Rao Patralekha Valentine Photo: वेलेंटाइन डे पर राजकुमार राव ने पत्रलेखा संग इस रोमांटिक फोटो के साथ खुलकर किया अपने प्यार का इजहार

Rajkumar Rao Patralekha Valentine Photo: 14 फरवरी यानी आज वेलेंटाइन डे बॉलीवुड में भी जमकर मनाया जा रहा है. राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के माध्यम से राजुकमार उन्हें वेलेंटाइन डे विश कर रहे हैं. इस फोटो में दोनों बेहद ही सुदंर, हॉट एंड सेक्सी लग रहे हैं. बता दें कि ये कपल पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
Rajkumar Rao Patralekha Valentine Photo
  • February 14, 2019 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Rajkumar Rao Patralekha Valentine Photo: सभी लवर्स आज प्यार, मोहब्ब्त के रंग में लीन हो चुके हैं और भला हो भी क्यों ना. आज 14 फरवरी है यानी की आज वेलेंटाइन डे है. इस खास दिन को सभी प्यार करने वाले यादगार मनाना चाहते हैं. ये प्यार का खुमार बॉलीवुड में भी चरम पर है. एक्टर राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को ट्विटर पर हैप्पी वेलेंटाइन डे विश किया है. दरअसल राजकुमार ने पत्रलेखा के साथ की एक फोटो डाल कर वेलेंटाइन विश किया है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने पत्रलेखा के लिए लव जाहिर किया है. थोड़ी देर पहले डाले गए इस फोटो को कई लोगों रीट्वीट भी कर चुके हैं.

राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों ने सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई बार अपना प्यार जताया है. यही नहीं पत्रलेखा अपनी और राजकुमा की कई फोटो-वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किेए हुए हैं. इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. यही नहीं थोड़े दिन पहले करण के विद कॉफी शे पर भी राजकुमार राव ने अपने रिलेशनशिप की बात कबूली थी.

https://www.instagram.com/p/Bt2eEMMAfGV/

राजकुमार राव और पत्रलेखा के वर्क फंट की बात करें इन्होंने बॉलीवुड में काम किया हुआ है. अभी हाल ही में राजकुमार राव फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आए थे. इस फिल्म में इनके साथ सोनम कपूर, जूही चावला और अनिल कपूर नजर आए थे हलांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नकामयाब रही.

SSC CHSL Exam 2018-19 Notification: एसएससी सीजीएल 2018 एग्जाम नोटिफिकेशन मार्च में होगा जारी

Gully Boy Social Media Reactions: दर्शकों के दिल को गुलू गुलू कर गई रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय

Tags

Advertisement