बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. चाहे सलमान खान की रेस 3 हो या संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण की पद्मावत हो या वीरे दी वेडिंग, संजू ने सबको पीछे छोड़ते हुए ओपिनिंग डे पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने रिलीक के दिन ही 34.75 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने रिलीज के पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं टाइगर श्रॉफ की बागी-2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की थी. जबकि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ कमाए थे और वीरे दी वेडिंग ने 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन संजू ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए पहले दिन ही 34.75 रुपयों की कमाई की है.
बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम ने पहले दिन 21.56 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ये जवानी है दीवानी ने रिलीज के दिन 19.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि ऐ दिल है मुश्किल ने 13.30 रुपये की कमाई की थी और तमाशा ने रिलीज के दिन 10.94 रुपये की कमाई थी. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में उनके अलावा मनीषा कोईराला, परेश रावल, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा समेत कई बड़े स्टार्स हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में रणबीर के साथ विक्की कौशल की एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जग्गा जासूस के फ्लॉप के बाद संजू की धमाकेदार कमाई ने रणबीर कपूर को बना दिया बॉलीवुड का रॉकस्टार
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…