Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जग्गा जासूस के फ्लॉप के बाद संजू की धमाकेदार कमाई ने रणबीर कपूर को बना दिया बॉलीवुड का रॉकस्टार

जग्गा जासूस के फ्लॉप के बाद संजू की धमाकेदार कमाई ने रणबीर कपूर को बना दिया बॉलीवुड का रॉकस्टार

29 जून को रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म संजू को बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले साल अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर कमान नहीं दिखा पाई थी लेकिन राजकुमार हिरानी की संजू ने रणबीर कपूर को एक बार फिर रॉकस्टार बना दिया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा के अलावा और भी बड़े स्टार्स हैं.

Advertisement
Sanju vs Jagga Jasoos
  • June 30, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः शुक्रवार (29 जून) को रिलीज हुई बॉलीवुड के निर्देशक राजकुमार हिरानी की संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू ने रणबीर कपूर को एक बार फिर रॉकस्टार बना दिया है. पिछले साल जुलाई में आई अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखाने में अससफल रही थी. फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना की जोड़ी होने बाद भी जग्गा जासूस फ्लॉप हो गई थी लेकिन संजू में रणबीर कपूर ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड के रॉकस्टार वही हैं. फिल्म का दर्शकों को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है साथ ही अच्छी कमाई भी हो रही है. संजू ने पहले दिन करीब 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

बता दें कि अनुराग बासु के निर्देशन में बनी जग्गा जासूस 14 जुलाई, 2017 को रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर महज 85.35 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी. वहीं करीब एक साल बाद रिलीज हुई संजू ने रणबीर कपूर की एक बार फिर धमाकेदार वापसी कराई है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा के अलावा और भी बड़े स्टार्स हैं.

फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ हर जगह हो रही है साथ ही उनके दोस्त बने विक्की कौशल की एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है. फिल्म में कमलेश की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ ना केवल आम लोगों ने की बल्कि बॉलीवुड के दिग्गजों ने ने भी उन्हें अपकमिंग स्टार बताया. फिल्म मशान में दमदार एक्टिंग के जरिए शुरुआत करने वाले विक्की कौशल ने हाल ही में आई आलिया भट्ट स्टारर राजी में भी काम किया था.

यह भी पढ़ें- Sanju First Weekend Box Office Collection Predictions: पहले वीकेंड 100 करोड़ की कमाई कर सकती है रणबीर कपूर की संजू

Sanju Box Office Collection Day 2 LIVE updates: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की संजू कमा सकती है 50 करोड़

Ranbir Kapoor Sanju Movie Critic Review Ratings LIVE Update: रणबीर कपूर की संजू को फिल्म समीक्षक रिव्यू में मिले 2.5 से 4.5 स्टार रेटिंग

 

 

Tags

Advertisement