Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दत्त’ बायोपिक की शूटिंग खत्म, रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी और सोनम कपूर की देखिए सेट से ये बेहतरीन फोटो

‘दत्त’ बायोपिक की शूटिंग खत्म, रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी और सोनम कपूर की देखिए सेट से ये बेहतरीन फोटो

बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी 10 साल बाद एक बार फिर से पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाली हैं. सोनम कपूर और रणवीर कपूर दोनों लंबे अरसे बाद एक साथ संजय दत्त की बायोपिक ‘दत्त’ में एकसाथ नजर आने वाले हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘दत्त’ का लास्ट शेड्यूल पूरी किया गया है. इस दौरान दत्त के सेट पर रणवीर कपूर ,सोनम कपूर और बाकी यूनिट साथ में केक कटाते हुए नजर आए.

Advertisement
संजय दत्त की बॉयोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर और सोनम कपूर
  • January 22, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. राजकुमार हिरानी की फिल्म दत्त की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, इट्स ए रैप. दत्त बॉयोपिक शूट पूरी हुई.
बता दें कि, संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म में रणबीर कपूर उनकी जिंदगी को दोबारा जीने वाले है. बॉलीवुड में संजय की एंट्री, उनकी द्वारा दी हिट फिल्में और पर्सनल लाइफ में हुई उथल पुथल को रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से एक बार फिर लोगों के सामने पेश करेंगे.

फिल्म में रणबीर के अपोजिट सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखेगी. रणवीर और सोनम 10 साल बाद एक बार फिर से पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से रणवीर और सोनम ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. हालांकि इनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन फिल्म में दोनों की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. कल ही  बायोपिक ‘दत्त’ का लास्ट शेड्यूल पूरा किया गया है.

इस दौरान एक्टर्स, डायरेक्टर और फिल्म की बाकी यूनिट ने एक साथ केक कट करते हुए दिखाई दिए थे जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हुई है. बता दें कि सोनम कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसके अलावा सोनम कपूर, करीना कपूर के साथ वीरे दी वेडिंग में भी लीड रोल मे नजर आएंगी जो 1 जून को रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों को लेकर सोनम कपूर काफी खुश नजर आ रही है. वहीं रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शूरू करेंगे.

https://www.instagram.com/p/BeNNfZfnpdt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

https://www.instagram.com/p/BeN7q8zhwO1/?taken-by=ranbirkapoormagic

https://www.instagram.com/p/BeNrR4_BRE1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

https://www.instagram.com/p/BeNoFB-nZf7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

Sonam Kapoor Marriage Rumours: आनंद आहूजा से शादी पर बोलीं सोनम कपूर- रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से किसी ने पूछा कि वो कब शादी करेंगे ?

तैमूर के बाद मामा रणबीर कपूर ने बरसाया भांजी समारा पर प्यार, फोटो वायरल

Tags

Advertisement