Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Movie: कैमरा थोड़ा और सुनील दत्त पर फोकस होता तो संजू संजय दत्त की नहीं उनके पिता की बोयपिक होती

Sanju Movie: कैमरा थोड़ा और सुनील दत्त पर फोकस होता तो संजू संजय दत्त की नहीं उनके पिता की बोयपिक होती

Sanju Movie: रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म संजू संजय दत्त की बायोपिक है. राजकुमारी हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू में कई किस्से और कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि कैमरा थोड़ा सुनील दत्त (परेश रावल) पर फोकस होता तो ये बायोपिक संजय दत्त से ज्यादा सुनील दत्त की होती.

Advertisement
sanjay dutt biopic
  • July 2, 2018 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म संजू ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ट तोड़े. संजू फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े अच्छे व बुरे सभी किस्सों को फिल्माया गया है. हालांकि संजू फिल्म देखने के बाद दर्शकों को कुछ चीजें काफी पसंद आ रही होती है उनमें से एक है परेश रावल की एक्टिंग और पिता के पात्र में सुनील दत्त को दर्शना.

फिल्म संजू में सुनील दत्त के किरदार को परेश रावल ने निभाया है. संजू फिल्म में सुनील दत्त को बेहतरीन पिता, पति व बेहतरीन राजनेता दिखाया गया है. सुनील दत्त के जीवन को फिल्म में बखूबी पर्दे पर उतारा गया है. सुनील दत्त और नर्गिस के रिश्ते और उनकी केयर दिखाती है कि वह कितने अच्छे शख्स थे. साथ ही पिता के रूप में सुनील दत्त कैसे इंसान थे इसे तो शायद ही राजकुमार हिरानी के अलावा कोई फिल्म पाता. फिल्म में सुनील दत्त के जन्मदिन से लेकर उनके मृत्यु तक की यात्रा को दर्शाया गया है.

ऐसे ही कई आधारों पर कहा जा सकता है कि कैमरा थोड़ा और सुनील दत्त (परेश रावल) पर फोकस होता तो संजू फिल्म संजय दत्त की नहीं बल्कि सुनील दत्त की बायोपिक होती. फिल्म संजू में सुनील दत्त के आर्दशों व असूलों को भी दिखाया गया है. फिल्म संजू बताती है कि संजय दत्त राजनेता के रूप में कैसे शख्स थे. कैसे उन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाने के बाद हुए दंगों में कैसे लोगों की मदद की और उनकी जान को क्यों खतरा था. ये सभी पहलु दर्शाते हैं कि ये फिल्म सिर्फ संजय दत्त की नहीं बल्कि सुनील दत्त के जीवन को भी बखूबी दर्शाती है.

https://www.instagram.com/p/BktrjuWnTqq/?hl=en&tagged=sanju

https://www.instagram.com/p/Bktpirbg3lS/?hl=en&tagged=sanju

https://www.instagram.com/p/Bktl1–Aq2F/?hl=en&tagged=sanju

Sanju Box Office Collection Day 4 Predictions LIVE Updates: रणबीर कपूर स्टारर संजू की कमाई चौथे दिन हो सकती है 150 करोड़ के पार

संजू में रणबीर कपूर का बेहतरीन अभिनय देख खुश हुए रियल लाइफ संजय दत्त, तारीफ में कही ये बात

Tags

Advertisement