बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः संजय दत्त के जीवन पर आधारित राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू रिलीज होने के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर रही है. न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी रणबीर कपूर के शानदार अभिनय के लोग कायल हो रहे हैं. संजू वर्ल्डवाइड भी कमाई के झंडे गाढ़ रही है. संजू ने रिलीज होने के बाद से अब तक वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं संजू भारत में संजू ने 120 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
संजू ने अमेरिका और कनाडा में 2.5 मिलियन की कमाई की वहीं गल्फ में 1.8 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं. जबकि रणबीर कपूर स्टारर संजू ने ऑस्ट्रेलिया में 650,000 डॉलर की कमाई की है और यूके में 600,000 डॉलर कमा लिए हैं साथ ही फिल्म ने पाकिस्तान में भी अच्छी कमाई की है. फिल्म में पाकिस्तान ने करीब $800k कमाई की है. वहीं संजू साल 2018 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बता दें कि भारत में संजू करीब 4000 स्क्रीन्स और 65 देशों में रिलीज हुई. विदेश में लगभग 1300 स्क्रीन्स पर संजू रिलीज हुई. भारत के साथ-साथ अन्य देशों में लोग रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. रणबीर के साथ ही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोईराला, विक्की कौशल, दिया मिर्जा सहित कई बड़े एक्टर्स हैं.
यह भी पढ़ें- Sanju Movie: कैमरा थोड़ा और सुनील दत्त पर फोकस होता तो संजू संजय दत्त की नहीं उनके पिता की बोयपिक होती
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…