बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में रही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू आखिरकार शुक्रवार (29 जून) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में दूसरी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. खुद रणबीर कपूर की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड संजू ने तोड़ दिया. उन फिल्मों में तमाशा, ऐ दिल है मुश्किल, ये जवानी है दीवानी, बेशरम और रॉकस्टार शामिल हैं.
बता दें कि संजू से पहले आई रणबीर कपूर की फिल्मों बेशरम, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, तमाशा, रॉकस्टार ने क्रमशः 21.56 करोड़, 19.45 करोड़, 13.30 करोड़, 10.94 करोड़ रुपये, 11 करोड़ की कमाई की थी. अपनी फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिनों दिनों रिलीज हुई सलमान खान की रेस 3 के अलावा कई फिल्मों को पहले दिन की कमाई में पटखनी दी है. फिल्म को मिल रहे रेस्पॉन्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
रणबीर कपूर की संजू ने रिलीज के पहले दिन ही 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं इससे पहले ईद के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ने ओपिनिंग डे पर 29.17 करोड़ रुपये की कमाई थी वहीं बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि हाल ही में रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग ने ओपिनिंग डे पर 10.70 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें- संजू में रणबीर कपूर संग अभिनय कर करिश्मा तन्ना बोलीं- सपना था राजकुमार हीरानी के साथ काम करना
संजू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रेस 3, पद्मावत और बागी 2 का तोड़ दिया रिकॉर्ड
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…