संजय दत्त बायोपिक रणबीर कपूर की संजू 29 जून को रिलीज हो रही है. सलमान खान ने बयान दिया था कि संजू में संजय दत्त को ही फिल्माना चाहिए था खासकर आखिरी सीन में. अब राजकुमार हिरानी के मुताबिक, फिल्म के पहले हाफ में रणबीर कपूर को दिखाना और आखिरी भाग में संजय दत्त को दिखाने से दर्शक इससे जुड़ाव महसूस नहीं करते.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त बायोपिक रणबीर कपूर स्टारर संजू इस शुक्रवार 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म संजू में परेश रावल- सुनील दत्त , मनीषा कोईराला- नरगिस दत्त, दीया मिर्जा- मान्यता दत्त के किरदार में नजर आएंगी. रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म जग्गा जासूस फ्लॉप रही थी अब रणबीर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है जो उनके करियर को नया मोड़ दे सकती है. फिल्म संजू रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है.
रणबीर कपूर की संजू का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जब सलमान खान से एक प्रेस कॉन्फ्रेस में पूछा गया कि उन्हें संजू का ट्रेलर कैसा लगा तो उनका कहना था कि संजय दत्त को खुद अपनी बायोपिक संजू में रोल करना चाहिए था खासकर आखिरी सीन में. इस पर राजकुमार हिरानी ने कहा कि आखिरी सीन में संजय दत्त को दिखाने का मेरे मन में एक बार ख्याल आया था, लेकिन फिर उन्होंने इस ख्याल को बदल लिया क्योंकि इससे यह बहुत अजीब लगता और वो रणबीर के कैरेक्टर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते. पहले हाफ में रणबीर को संजय दत्त के रुप में दिखाना फिर अचानक संजय दत्त को आखिरी सीन में दिखाने से दर्शकों को फिल्म से डिस्कनेक्ट महसूस होता.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/
बीच में ऐसी भी खबरें आई कि सलमान का यह बयान एक कंट्रोवर्सी हो सकता हैं क्योंकि रणबीर कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड हैं और सलमान और कैटरीना आज भी करीब है. ऐसे में वह रणबीर कपूर को पसंद नहीं करते है. वहीं रणबीर कपूर अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे है.
रणबीर कपूर की फिल्म संजू के बारे में वो 10 बातें जो आप नहीं जानते !