Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkumar Hirani Atul Agnihotri Photo: मीटू आरोप के बाद पहली बार दिखे राजकुमार हिरानी, भारत प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने शेयर की फोटो

Rajkumar Hirani Atul Agnihotri Photo: मीटू आरोप के बाद पहली बार दिखे राजकुमार हिरानी, भारत प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने शेयर की फोटो

Rajkumar Hirani Atul Agnihotri Photo: मीटू के आरोपों के बाद संजू के डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी आम लोगों की नजरों से लगभग ओझल ही थे. लंबे अर्से से राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के किसी भी सोशल गैदरिंग में नजर नहीं है. अब काफी वक्त बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. इस तस्वीर में राजकुमार हिरानी नजर आ रहे हैं फिल्म भारत के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के साथ.

Advertisement
Rajkumar Hirani Atul Agnihotri Photo
  • February 22, 2019 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मीटू के आरोपों के बाद संजू के डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी आम लोगों की नजरों से लगभग ओझल ही थे. लंबे अर्से से राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के किसी भी सोशल गैदरिंग में नजर नहीं है. अब काफी वक्त बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. इस तस्वीर में राजकुमार हिरानी नजर आ रहे हैं फिल्म भारत के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के साथ. दरअसल अतुली अग्निहोत्री ने ही सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया है. फोटो में फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी और अतुल अग्निहोत्री एक प्लेन में आमने- सामने बैठे नजर आ रहे हैं. अतुल अग्निहोत्री ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा है इनरुट दिल्ली @ राजकुमार हिरानी.

राजकुमार हिरानी पर संजू फिल्म की असिस्टेंट डॉयरेक्टर ने इनपर मीटू के तहत आरोप लगाए थे. इसके बाद फिल्म फ्रैटर्निटी में राजकुमार हिरानी की काफी किरकिरी हुई थी हलांकि कई स्टार्स उनके पक्ष में भी बोलते नजर आए थे लेकिन उन आरोपों के बाद हिरानी सोशल मीडिया से बिल्कुल ही गायब रहे हैं. तब से लेकर अब तक उनकी इंस्टाग्राम स्टेटस अपडेड नहीं हुई है.

हॉलीवुड के लगभग एक साल बाद पहुंचा मीटू कैंपेन ने फिल्म जगत में सनसनी फैला दी थी. एक के बाद एक नाम सामने आए थे जिनमें एक नाम मुन्ना भाई एमबीबीएस के डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी का भी था. आरोपो के बाद फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से उनका नाम हटा दिया था.

Sharman, Boney supports Rajkumar Hirani: यौन शोषण के आरोप में घिरे राजकुमार हिरानी के बचाव में आए बॉलीवुड के ये नामचीन चेहरे

Rajkumar Hirani sexual assault case Metoo: राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर दिया मिर्जा ने कही ये बड़ी बात

https://www.instagram.com/p/BuGvRH3gwxB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

https://www.instagram.com/p/BuHIpb3AmYT/

https://www.instagram.com/p/Bo56IWyH7dS/

Tags

Advertisement