Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkumar Barjatya Death: हम आपके हैं कौन, हम साथ – साथ हैं, विवाह फिल्मों के प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन

Rajkumar Barjatya Death: हम आपके हैं कौन, हम साथ – साथ हैं, विवाह फिल्मों के प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन

Rajkumar Barjatya Death: हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और विवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया है. राजकुमार बड़जात्या ने साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो को भी प्रोड्यूस किया था.

Advertisement
Veteran film producer Raj Kumar Barjatya of Rajshri films passes away in Mumbai
  • February 21, 2019 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में पारिवारिक ड्रामा फिल्मों से सुर्खियों बटोरने वाले जाने वाले प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया है. राजकुमार बड़जात्या हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और विवाह जैसी सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया है. उन्होंने राजकुमार बड़जात्या के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि राजकुमार बड़जात्या जी के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत हैरान और दुखी है. इसके अलावा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने भी ट्वीट कर राजकुमार बड़जात्या को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

राजकुमार बड़जात्या का निधन गुरुवार की सुबह मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ. उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है. राजश्री प्रोडक्शन ने इंस्टा पर राजकुमार बड़जात्या की फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया है- बड़े ही गहरे दुख के साथ बता रहे है कि सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया है, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

बता दें कि राजश्री प्रोडक्शन हाउस की स्थापना राजकुमार बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या ने की थी. उनके बाद राज कुमार ने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, विवाह और प्रेम रतन जैसी फिल्मों का निर्माण किया. प्रोडक्शन का सारा काम राजकुमार बड़जात्या के बेटे सूरज बड़जात्या संभालते हैं. वहीं फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर राज कुमार बड़जात्या के निधन पर दुख जताया है.

https://www.instagram.com/p/BuIYg8an_jk/

Kesari Trailer Review: 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी अक्षय कुमार की केसरी

Taapsee Pannu Replaces Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा को रिप्लेस कर इस फेमस ब्रांड की एंबेसडर बनीं तापसी पन्नू

Tags

Advertisement