Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर टल गई रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज डेट, इस बार वजह बने सलमान खान

एक बार फिर टल गई रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज डेट, इस बार वजह बने सलमान खान

कोलिवुड स्ट्राइक की वजह से सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज डेट कई बार बदली. लेकिन अब निर्माताओं ने तय किया है कि फिल्म काला सलमान खान की रेस 3 से एक सप्ताह पहले स्क्रीन पर 7 जून को रिलीज की जाएगी. मेकर्स सलमान खान की रेस 3 और काला की एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने से बचना चाहते है.

Advertisement
Rajinikanth's Kaala will avoids clash with Salman Khan's Race 3 will now hit the screens on June 7
  • April 21, 2018 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार है. फैंस को उनकी फिल्मों का बसेब्री से इंतजार करते हैं. वहीं सलमान खान बॉलीवुड के दंबग है उनकी भी फिल्मों के लिए फैंस में उत्साह बना रहता है. लेकिन अगर दोनों की फिल्में एक ही दिन रिलीज हो जाए तो. ऐसे में रजनीकांत की फिल्म काला के निर्माताओं ने आखिरकार अपनी रिलीज डेट बदल दी है. काला पहले 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 7 जून को रिलीज होने जा रही है सलमान खान की फिल्म रेस 3 से एक हफ्ते पहले. मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी है. काला दुनिया भर में तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी. इससे पहले रिपोर्टों में दावा किया गया था कि काला 15 जून को रिलीज होगी और रेस 3 के साथ क्लैश होगी.

इंडस्ट्री से जुडे कुछ लोगों ने दोनों फिल्मों के क्लैश होने की वजह से चिंता जाहिर की थी क्योंकि इससे दोनों फिल्मों पर असर पड़ता. ओवरसीज देशों के अलावा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे क्षेत्रों में दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज होना प्रभावित करता, क्योंकि यहां सलमान और रजनीकांत के फैन उनकी फिल्में देखना पसंद करते है. कोलिवुड स्ट्राइक की वजह से रजनीकांत की काला फिल्म रिलीज के लिए बार बार टलती जा रही थी. काला एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जहां सुपरस्टार एक झोपड़पट्टी में रहने वाले निवासी की भूमिका में है, जो अपने लोगों के लिए उनकी मुसीबतों के लिए खड़ा होता है. कहानी मुंबई के चॉल में सेट की गई है. कबाली के बाद निर्देशक पा रंजीत के साथ यह रजनीकांत की यह दूसरी फिल्म है.

सलमान खान के शो दस का दस के इस भव्य सेट को देख, बढ़ जाएगी शो देखने की बेताबी

सुपर स्टार रजनीकांत ने आखिर क्यों बोला कि कमल हसन नहीं हैं उनके दुश्मन

Tags

Advertisement