Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajinikanth Petta Teaser: रजनीकांत का 68 वां बर्थडे बना खास, उनकी तमिल फिल्म पेटा का टीजर रिलीज

Rajinikanth Petta Teaser: रजनीकांत का 68 वां बर्थडे बना खास, उनकी तमिल फिल्म पेटा का टीजर रिलीज

Rajinikanth Petta Teaser: आज साउथ के सुपरस्टार अपना 68 वां बर्थडे बना रहे हैं. इस मौके पर उनकी अवेटेड तमिल फिल्म पेटा का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर को काफी संख्या में दर्शक देख रहे हैं. खास बात ये है कि इस टीजर में कोई भी डायलॉग नहीं है. इसके बाद भी रजनीकांत का स्टाइल शानदार लग रहा है.

Advertisement
  • December 12, 2018 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: साउथ के एक्टर रजनीकांत के बर्थडे के मौके पर आज उनकी मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म पेटा का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में रजनीकांत का स्टाइल गजब लग रहा है. अलग-अलग स्टाइल में दिखने वाले रजनीकांत इसमें बेहद की आकर्षक लग रहे हैं. इस टीजर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है. खास बात है कि इस टीजर में कोई डायलॉग नहीं है. इसके बाद भी रजनीकांत का स्टाइल बेहद ही निराला है.

पेटा फिल्म में रजनीकांत विलन की भूमिका निभा रहे हैं. खास बात ये है कि पहली बार इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज डायरेक्टर कर रहे हैं. अगर इस फिल्म के म्यूजिक की बात की जाए तो इस फिल्म में अनिरुध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है.

 

पेटा फिल्म की शूटिंग लंबे वक्त से चल रही थी. दार्जलिंग, लखनऊ, देहरादून, रेड हिल्स और चेन्नई में इस फिल्म के लिए शूटिंग की गई है. काफी भारी बजट में इस फिल्म को बनाया गया है. हाल ही में रजनीकांत बॉलीवुड की हिन्दी फिल्म 2.0 में नजर आए थे. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ एक्टर अक्षय कुमार थे. जिन्होंने इस फिल्म  में विलन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में साउथ में भी अच्छी कमाई की थी. आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार अपने 68 वे बर्थडे पर रजनीकांत ने सभी से अपील की है की वह अपने मोबाइल का इस्तेमाल 10 मिनट तक ना करे. दअरसल 2.0 फिल्म में फोन की तरंगे से पक्षी पर होने वाले नुकसान को दिखाया गया था जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस प्रकार की अपील की है.

Happy Birthday Rajnikant : साउथ के भगवान रजनीकांत मना रहे हैं अपना 68 वां बर्थडे, फैंस से की ये अपील

Nawazuddin Siddiqui: नए साल का पहला जाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम- मकर संक्रांति पोंगल पर रजनीकांत संग पेट्टा तो गणतंत्र दिवस पर बाल ठाकरे रिलीज

 

 

Tags

Advertisement