Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajinikanth Movie Darbar Latest Poster: रजनीकांत स्टारर दरबार में विलेन का किरदार निभा रहे प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पर फैन मेड पोस्टर किया शेयर, दिख रहा जबरदस्त अंदाज

Rajinikanth Movie Darbar Latest Poster: रजनीकांत स्टारर दरबार में विलेन का किरदार निभा रहे प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पर फैन मेड पोस्टर किया शेयर, दिख रहा जबरदस्त अंदाज

Rajinikanth Movie Darbar Latest Poster: रजीनकांत, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, नयनतारा स्टारर फिल्म दरबार का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म दरबार पोंगल यानी 15 जनवरी 2020 के मौके पर रिलीज होगी. देखिए रजनीकांत की फिल्म दरबार का लेटेस्ट व नया पोस्टर.

Advertisement
Rajinikanth Movie Darbar Latest Poster
  • June 8, 2019 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथसुपर स्टार रजनीकांत की अप‍कमिंग फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक सामने आया है. दरबार फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत पुलिसवाले के लुक में दिख रहे हैंं. इस पोस्टर में एक बार फिर रोब और एक्शन वाला अंदाज देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि रजनीकांत की इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे. दरबार फिल्म में रजनीकांत एक पुलिसवाले और सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि प्रतीक बब्बर इस फिल्म में विलन के रूप में नजर आएंगे. खैर इस पोस्टर को शेयर करने वाले प्रतीक बब्बर ने कुछ देर बाद साफ किया कि ये पोस्टर आधिकारिक पोस्टर नहीं बल्कि एक फैन द्वारा बनाया गया है. जिसे उन्होंने शेयर किया है.

रजनीकांत की फिल्म दरबार के लेटेस्ट पोस्टर में उनका दमदार लुक देखने को मिला है. वह पुलिसवाले की भूमिका में काफी जच रहे हैं. इस पोस्टर को प्रतीक बब्बर ने सोशल मीडिया पर साझा किया जिसके साथ उन्होंने पोंगल 2020 की रिलीज डेट का ऐलान किया. इससे पहले भी फिल्म से रजनीकांत का एक लुक सामने आ चुका था. उस पोस्टर में भी उनका शानदार अंदाज देखने को मिला था. इस फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास हैं.

https://www.instagram.com/p/Byc_0nSHpLH/

मिली जानकारी के मुताबिक दरबार तमिल भाषी फिल्म है जोकि एक्शन थ्रिलर से भरी है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा, सुनील शेट्टी, नयनतारा, प्रतीक बब्बर, जतिन सरना, दलीप तहल, थंबी राम्या, श्रीमन जैसे कई स्टार हैं. बता दें नयनतारा और रजनीकांत इस फिल्म से पहले भी कई फिल्म में साथ में काम कर चुके हैं. चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी में दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म 15 जनवरी 2020 पोंगल के मौके पर रिलीज होगी. पोंगल साउथ का बड़ा त्यौहार है. जिस मौके पर ये बड़ी फिल्म रिलीज होगी. इससे पहले रजनीकांत 2.0 फिल्म में नजर आए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=EuXHQzGQUAg

Sanjay Gupta Next Gangster Based Film: शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्म बना चुके संजय गुप्ता पुराने अवतार में आएंगे नजर, गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के साथ करेंगे वापसी

https://www.youtube.com/watch?v=BjIUBZ-pPBU

Tags

Advertisement