Rajinikanth daughter Aishwarya debut नई दिल्ली, Rajinikanth daughter Aishwarya debut साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री लेने जा रहीं हैं. पिछले दिनों ऐश्वर्या, पूर्व पति धानुष के साथ अपनी 18 साल की शादी के सफर को समाप्त करने के लिए चर्चाओं में थीं अब जल्द ही वह बॉलीवुड […]
नई दिल्ली, Rajinikanth daughter Aishwarya debut साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री लेने जा रहीं हैं. पिछले दिनों ऐश्वर्या, पूर्व पति धानुष के साथ अपनी 18 साल की शादी के सफर को समाप्त करने के लिए चर्चाओं में थीं अब जल्द ही वह बॉलीवुड में नज़र आने वाली हैं.
ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth)एक बार फिरसे चर्चा में है. लेकिन इस बार न्यूज़ थोड़ी अच्छी है. इस बात पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल है. उनके पापा और पूर्व पति की ही तरह जल्द ही वह भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहीं हैं. साउथ में नाम कमाने के बाद अब ऐश्वर्या हिंदी सिनेमा में भी कदम रखने जा रहीं हैं.
साउथ इंडस्ट्री में बतौर सिंगर और डायरेक्टर ऐश्वर्या ने खूब नाम कमाया है. लेकिन कुछ ही समय बाद वह अपने प्रोफेशनल करियर में कुछ नया करती दिखेंगी. ख़बरों की मानें तो जल्द ही धानुष की एक्स वाइफ को हिंदी सिनेमा में ओ साथी चल (Oh Saathi Chal) फ़िल्म को डायरेक्ट करते देखा जा सकेगा. फिल्म की प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा हैं जिनके साथ जल्द ही ऐश्वर्या हिंदी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आज़मानें जा रहीं हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. हालांकि फिल्म की प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. लेकिन उनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी अभी तक पूरी नहीं हुई है.
साल की शुरुआत में ही ऐश्वर्या रजनीकांत और साउथ सुपर स्टार धानुष के बीच तलाक़ की ख़बरों से वह काफी सुर्खियों में रही थी. रजनीकांत की बेटी और उनके जमाई ने बिना किसी शोर शराबे के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा इस बात की जानकारी दी थी. दोनों का रिश्ता 18 साल पुराना था जिसे लेकर किसी को भी ये अंदाजा नहीं था की हालात तलाक़ तक पहुंच जाएंगे. बहरहाल अब देखना ये है की साउथ फिल्मों में जिस तरह ऐश्वर्या की डायरेक्शन का जादू चला है वो अब बॉलीवुड पर चल पाएगा या नहीं.