रजनीकांत बर्थडे स्पेशलः 67 साल के हुए रजनीकांत, जानिए उनसे जुड़ी यह खास बातें

दक्षिण भारत समेत पूरे देश के दिलों में राज करने वाले अभिनेता रजनीकांत का आज बर्थडे है. पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे गौरवशाली अवार्ड्स से नवाजे गए रजनीकांत का सफर आसान नहीं रहा. सिनेमा जगत में कदम रखने से पहले उन्होंने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए कंडक्टर से लेकर कुली तक का काम किया.

Advertisement
रजनीकांत बर्थडे स्पेशलः 67 साल के हुए रजनीकांत, जानिए उनसे जुड़ी यह खास बातें

Aanchal Pandey

  • December 12, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः तमिल और हिंदू फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत का आज जन्मदिन है. आज वह 67 साल के हो गए. दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टरार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी गायकवाड़ है. आज ही के दिन 1950 में बेंगलुरू में उनका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. अपनी अदाकारी के लोगों के दिलों मे राज करने वाले अभिनेता रजनीकांत को साल 2000 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. देश के इन गौरवशाली अवार्ड के अलावा उन्हें कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से भी नवाजा जा चुका है.

साल 1975 में फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ के करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता रजनीकांत के सफर पर एक नजर

  1. चार भाई बहनों में सबसे छोटे रजनीकांत की मां का निधन बचपन में ही हो गया था. घर के आर्थिक हालात अच्छे न होने का कारण उन्हें छोटे-माटे काम करने पड़े.
  2. सिनेमा जगत में पांव रखने से पहले उन्होंने कारपेंटर से लेकर कुली बनने तक का काम किया.
  3. स्कूल की पढ़ाई पूरी होने बाद रजनीकांत ने बेंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विस में बतौर कंडक्टर तक का काम किया. हालांकि तमाम मुश्किलों के बाद भी सिनेमा की तरफ उनका झुकाव सनेमा की तरफ बना रहा. 1973 में वह मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से जुड़े.
  4. मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से जुड़ने के दौरान उनकी मुलाकात इंडियन फिल्म डायरेक्टर के. बालचंद्र से हुई.
    1975 में रजनीकांत की बालचंद्र से एक बार फिर मुलाकात हुई. सिनेमा की तरफ रुझान देखते हुए उन्होंने रजनीकांत एक छोटारोल ऑफर किया.
  5. रजनीकांत को पहली सफलता मिली भैरवी से, इसमें वह मुख्य भूमिका में थे.
  6. 1975 के बाद रजनीकांत ने कई सुपरहिट फिल्में दी थलापति (1991), अन्नामलाई (1992), बाशा (1995) और पदायाप्पा (1999) उनकी कुछ बेहद सफल फिल्मों से फिल्में हैं.
  7. इसके बाद उनका सिक्का सिनेमा जगत में चल गया. वह एक्टर नहीं लोगों के लिए आदर्श बन गए. उनकी फिल्मों के डायलॉग्स बच्चों से लेकर बुजुर्ग के जुबां रहते थे.
  8. 2007 में उनकी फिल्म शिवाजी आई और साल 2010 में रोबोट, दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं.
  9. अगले साल उनकी फिल्म 2.0 रिलीज होने वाली है, जिसे इंडियन सिनेमा की सबसे की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार-रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी 2.0की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

अक्षय कुमार ने शेयर की पैडमैन से राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ दो तस्वीरें

 

 

 

Tags

Advertisement