Advertisement

किसी ने किया क़त्ल तो कोई बना चोर, खतरनाक है Rajinikanth के फैंस की दीवानगी

नई दिल्ली : कुछ लोगों के लिए सुपर स्टार जैसे शब्द कम पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक नाम हैं थलाइवा यानी रजनीकांत का जो आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत जैसा आज तक कोई सुपर स्टार नहीं हुआ है. उनकी फिल्में उनके नाम और उनकी मौजूदगी से ही सुपर हिट हो जाती […]

Advertisement
किसी ने किया क़त्ल तो कोई बना चोर, खतरनाक है Rajinikanth के फैंस की दीवानगी
  • December 12, 2022 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कुछ लोगों के लिए सुपर स्टार जैसे शब्द कम पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक नाम हैं थलाइवा यानी रजनीकांत का जो आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत जैसा आज तक कोई सुपर स्टार नहीं हुआ है. उनकी फिल्में उनके नाम और उनकी मौजूदगी से ही सुपर हिट हो जाती हैं. फैंस के लिए उनकी दीवानगी किसी इबादत से कम नहीं है. रजनी सर के लिए उनके फैंस की दीवानगी की हद तय कर पाना कभी कभार मुश्किल भी हो जाता है. ऐसा कई बार हुआ है जब फैंस की ये दीवानगी इतनी बढ़ गई कि इसने जुर्म की शक्ल ले ली. आइए जानते हैं सुपर स्टार रजनीकांत के डाई हार्ट फैंस से जुड़े वो किस्से जिसमें फैंस ने की सभी हदें पार.

 

गहने बेचकर 1000 लोगों को दिखाई फिल्म

रजनीकांत का गोपी नाम का फैन एक समय पर काफी चर्चा में रहा. आज भी वह रजनी सर की हर फिल्म के रिलीज़ होने पर शहर के 1000 गरीबों को चेन्नई लाकर मूवी दिखाते हैं. वह रजनीकांत को किसी भगवान की तरह पूजते हैं. हालांकि उनपर एक समय में लाखों रुपयों का क़र्ज़ हो गया था. पहले उन्होंने अपनी इस दीवानगी की वजह से गहने बीचे और बाद में अपना घर.

हो गए सिक्के बैन

रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए फैंस के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिलता था. जहां कई फैंस थिएटर में रजनी सर की एंट्री पर सीटी बजाते और सिक्के उछालते. उनकी फिल्मों के दौरान थिएटर में इतने सिक्के उछाले जाते थे कि पर्दे ही फट जाते थे. इस वजह से बाद में थिएटर में सिक्के लाना ही बैन हो गया.

 

बेच दिए बीवी के गहने

रजनीकांत के फैन जी. मणि का किस्सा भी काफी मशहूर है. इस फैन ने सुपर स्टार के जन्मदिन पर शानदार पार्टी देने के लिए अपनी पत्नी के सारे जेवर बेच दिए थे. जब ये किस्सा सामने आया तो जी. मणि को एक डॉक्यूमेंट्री में जगह मिली थी.

मरते-मरते देखी रजनीकांत की फिल्म

तमिलनाडु के चेत्तिपाल्यम के निवासी 56 वर्षीय राजेंद्रन को फाइनल स्टेज का कैंसर था. अपने आखिरी दिन वो रजनीकांत की फिल्म लिंगा देखने जाना चाहते थे. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. बावजूद उन्होंने आखिरी इच्छा कहकर यह फिल्म देखी और थिएटर में ही उन्होंने आखिरी सांसे ली.

निराश फैन ने खाया जहर

एक किस्सा है कि जब साल 2017 में जन्मदिन के मौके पर रजनीकांत एक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. इस दौरान उनका एक फैन इतना निराश हुआ कि उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस शख्स का नाम आएजुमलाइ है जो चेन्नई में रजनीकांत के नाम का फैन क्लब चलाता है.

खिलाफ बोला तो फैन ने किया कत्ल

कोरोना काल में रजनीकांत की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही थी. ऐसे में एक्टर विजय और रजनीकांत के तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रहने वाले फैंस के बीच भी बहस शुरू हो गई. इस दौरान रजनीकांत के 22 साल के फैन दिनेश बाबू ने विजय के फैन युवराज की इतनी पिटाई की थी कि उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement