बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के कई पोस्टर्स जारी हो चुके हैं. इस साल की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही 2.0 के डायरेक्टर एस. शंकर ने कई खुलासे किए हैं. यह फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन इस साल दिवाली तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज हो पाएगा. फिल्म की डेट तीन बार हटाई गई हैं. 2.0 के डायरेक्टर एस. शंकर ने रिलीज डेट बार-बार हटाए जाने के कारण का खुलासा किया है. शंकर ने बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन के कारण फिल्म की रिलीज बार-बार टालनी पड़ी.
अब फिल्म का पूरा काम फाइनल होने के बाद 2.0 29 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. शंकर ने बताया कि इस फिल्म को पूरा करना मेकर्स के लिए आसान नहीं था. हॉलीवुड के जिस स्टूडियो को इस फिल्म के वीएफएक्स का काम दिया गया था उसने बीच में ही हाथ खड़े कर दिए थे. अगर वह स्टूडियो काम बीच में नहीं छोड़ता तो फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हो जाती. शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म के 2100 वीएफएक्स शॉट लिए गए थे. ये फुटेज एक कंपनी को दिए गए जिसने दिवाली से पहले प्रोजक्ट पूरा करने का वादा किया. लेकिन जब कंपनी ने इस प्रोजक्ट की सीरियसनेस को समझा तो उन्होंने काम पूरा होने की एक नई डेट दे दी. इसके बाद उन्होंने दुबई में एक ऑडियो रिलीज किया. इसके बावजूद वे नई डेट पर भी प्रोजक्ट पूरा नहीं कर पाए.
शंकर ने कहा कि 2.0 का रास्ता बहुत लंबा रहा. फिल्ममेकर्स को कहा गया कि इसे पूरा होने में एक साल और लग सकता है. फिर हमने फिल्म को एक बड़े स्टूडियो में ले जाने का निर्णय किया. हमें लगा कि यह हमारे लिए और भी महंगा पड़ने वाला है. इसे पूरा करना हमारे लिए सरदर्द था. फिल्म की सभी फुटेज को एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में ले जाना इस तरह था जैसे किसी बड़े पेड़ को दूसरे शहर में लगाना.
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…