Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Trailer: डायरेक्टर शंकर ने बताया रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के एक साल लेट होने का कारण

2.0 Trailer: डायरेक्टर शंकर ने बताया रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के एक साल लेट होने का कारण

Rajinikanth Akshay Kumar’s 2.0 Trailer: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का आज ट्रेलर रिलीज हो रहा है. फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने ट्रेलर रिलीज से पहले बताया कि फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलाज होने वाली थी. लेकिन कई बार तारीख टालनी पड़ी. इसकी वजह क्या है?

Advertisement
Rajinikanth Akshay Kumar’s 2.0
  • November 3, 2018 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के कई पोस्टर्स जारी हो चुके हैं. इस साल की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही 2.0 के डायरेक्‍टर एस. शंकर ने कई खुलासे किए हैं. यह फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन इस साल दिवाली तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज हो पाएगा. फिल्म की डेट तीन बार हटाई गई हैं. 2.0 के डायरेक्‍टर एस. शंकर ने रिलीज डेट बार-बार हटाए जाने के कारण का खुलासा किया है. शंकर ने बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन के कारण फिल्म की रिलीज बार-बार टालनी पड़ी.

अब फिल्म का पूरा काम फाइनल होने के बाद 2.0 29 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. शंकर ने बताया कि इस फिल्म को पूरा करना मेकर्स के लिए आसान नहीं था. हॉलीवुड के जिस स्टूडियो को इस फिल्म के वीएफएक्स का काम दिया गया था उसने बीच में ही हाथ खड़े कर दिए थे. अगर वह स्टूडियो काम बीच में नहीं छोड़ता तो फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हो जाती. शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म के 2100 वीएफएक्स शॉट लिए गए थे. ये फुटेज एक कंपनी को दिए गए जिसने दिवाली से पहले प्रोजक्ट पूरा करने का वादा किया. लेकिन जब कंपनी ने इस प्रोजक्ट की सीरियसनेस को समझा तो उन्होंने काम पूरा होने की एक नई डेट दे दी. इसके बाद उन्होंने दुबई में एक ऑडियो रिलीज किया. इसके बावजूद वे नई डेट पर भी प्रोजक्ट पूरा नहीं कर पाए.

शंकर ने कहा कि 2.0 का रास्ता बहुत लंबा रहा. फिल्ममेकर्स को कहा गया कि इसे पूरा होने में एक साल और लग सकता है. फिर हमने फिल्म को एक बड़े स्टूडियो में ले जाने का निर्णय किया. हमें लगा कि यह हमारे लिए और भी महंगा पड़ने वाला है. इसे पूरा करना हमारे लिए सरदर्द था. फिल्म की सभी फुटेज को एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में ले जाना इस तरह था जैसे किसी बड़े पेड़ को दूसरे शहर में लगाना.

Akshay Kumar-Rajinikanth 2.0 Trailer Release Live Update: आज लॉन्च होगा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का धमाकेदार ट्रेलर, खड़े हो सकते हैं रोंगटे

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Trailer: आज होगा अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement