Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: 2.0 ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अक्षय कुमार का खतरनाक लुक, रजनीकांत का भी दिखा एक्शन अंदाज

Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: 2.0 ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अक्षय कुमार का खतरनाक लुक, रजनीकांत का भी दिखा एक्शन अंदाज

Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म 2.0 का एक और पोस्टर सामने आया है. इसे अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में अक्षय कुमार काफी खतरनाक लुक में दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement
akshay kumar
  • October 31, 2018 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज होने में केवल चार दिन बचे है. यानी इसके लिए अभी तीन दिन बाकी हैं. ऐसे में बुधवार को फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है. इसकी तस्वीर को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के लुक के चलते लोगों को इसके रिलीज होने का खास इंतजार है. वहीं एमी जैक्शन का हॉट रोबो अवतार भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.

कुल 543 करोड़ रुपये के बड़े बजट की ये फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी. फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है- 5वीं फोर्स आ रही है, इंसानों बच के रहना. पोस्टर में अक्षय के पीछे रजनीकांत भी दिखाई पड़ रहे हैं.

बता दें कि इस फिल्म के कैरेक्टरर्स के लिए अलग- अलग पोस्टर जारी किए गए हैं. फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों के दिल जीत चुका है. पहली बार अक्षय विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं. एक अन्य पोस्टर में रोबो का किरदार निभा रहे रजनीकांत काफी पावरफुल दिख रहे हैं. इस फिल्म का इंतजार तो लोगों को लंबे समय से हैं लेकिन रिलीज के पहले जोरदार प्रमोशन भी जारी है. इसका एक लिरिक्स वीडियो जारी हो चुका है जिसे काफी पसंद किया गया.

https://www.instagram.com/p/BplhK4hnhFq/

Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Trailer Release Date: इस दिन रिलीज होगा 2.0 का 3D ट्रेलर, अक्षय कुमार ने बताई तारीख

Video: नशे में धुत लड़की ने मुंबई पुलिस के सामने किया हंगामा, वॉचमैन ने सिगरेट लाने से किया मना तो उतारे कपड़े

 

Tags

Advertisement