2.0 Trailer: रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन जैसे सितारों से सजी फिल्म 2.0 का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया था. अभी तक तीनों भाषाओं में इसे 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः 2.0 Trailer: दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया था. तीनों ही भाषाओं में महज 24 घंटे के अंदर इसे 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. ‘टू पॉइंट जीरो’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. सेलिब्रिटीज़ भी इसके ट्रेलर को काफी सकारात्मक रिव्यू दे रहे हैं. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.
साइंस फिक्शन इस फिल्म में हॉलीवुड सरीखे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे साइंटिस्ट की है जो मोबाइल फोन के खिलाफ जंग छेड़ देता है. फिल्म के ट्रेलर में इसकी बानगी साफ देखने को मिल रही है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर जान पड़ता है कि अक्षय कुमार एक ऐसे साइंटिस्ट का किरदार अदा कर रहे हैं जो मोबाइल रेडिएशन से पक्षियों को हो रहे नुकसान की वजह से जंग छेड़ देता है. अक्षय के डायलॉग ‘सेलफोन रखने वाला हर शख्स हत्यारा है’ से तो कुछ ऐसा ही जान पड़ता है.
बताते चलें कि 2.0 रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वेल है. इस फिल्म को भी एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था. 2.0 का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रजनीकांत ने खुद इस बात का खुलासा किया. दरअसल इसमें वीएफएक्स का काफी काम किया गया है और फिल्म की लागत का अधिकतम हिस्सा वीएफएक्स में ही आया है. अगर रजनीकांत की बात पर यकीन करें तो यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में नजर आएंगे.
#2Point0Trailer in Tamil at 7.5 Million views..
All three languages together cross 20 million views! 👏👏 https://t.co/WWlsHNMYNz
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 4, 2018