Advertisement

Rajinikanth Akshay Kumar 2.0 Poster: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का नया पोस्टर रिलीज, 29 नवंबर को होगी रिलीज

Rajinikanth Akshay Kumar 2.0 Poster: एक्टर अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्म का पोस्टर रिलीज कर फैंस के बीच इसका उत्साह बढ़ाने में लगे हुए है. सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस भी अपने रियल लाइफ हीरो को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फिल्म का इंतजार कर रहे है. फिल्म रोबोट की सीक्वेल 2.0 में इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन की जगह हॉट एक्ट्रेस एमी जैक्सन नजर आएंगी.

Advertisement
Rajinikanth Akshay Kumar 2.0 Poster: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का नया पोस्टर रिलीज, 29 नवंबर को होगी रिलीज
  • November 15, 2018 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरसटार रजनीकांत और अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. ढे़र सारे मोबाइल फोन से बना अक्षय कुमार का चेहरा काफी खूंखार और  आंखों में आग जलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पोस्टर के नीचे ढे़र सारे चिट्टी रोबोट हाथों में मशीन गन पकड़े विलेन अक्षय कुमार का खात्मा करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. 29 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही फिल्म 2.0 के लगातार नए पोस्टर रिलीज कर अक्षय कुमार फिल्म के लिए फैंस का क्रेज बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है.

सुपरस्टार रजनीकांत का एक्शन और अक्षय कुमार का विलेन रुप देखने के लिए फैंस भी काफी बेताब है. फिल्म का हिंदी ट्रेलर दमदार तरीके रिलीज हो चुका हैं. ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म की कहानी इंसानों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने और उससे होने वाले नुकसान के आस पास लग रही है. फिल्म 2.0 2010 में आई रोबोट फिल्म की सीक्वेल हैं. सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा बनाया गया चिट्टी रोबोट अब 2.0 में अपनी कहानी को आगे बढ़ाता हुआ नजर आएगा.

पिछली बार फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आई थी. इस बार फिल्म में हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस एमी जैक्सन रोबोट बनकर चिट्टी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत पहली बार साथ में काम कर रहे है. चैन्नई में फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया गया था जहां अक्षय कुमार और रजनीकांत ने एक साथ मिलकर ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म करीब 354 करोड़ के महंगे बजट में बनी हैं.

https://www.instagram.com/p/BqMHX_znsIU/

https://www.instagram.com/p/BqJ9PhCnEhX/

https://www.instagram.com/p/Bpv5kn3H4up/

https://www.instagram.com/p/BptdidWnoeN/

https://www.instagram.com/p/BpoLJuBnKi4/

https://www.instagram.com/p/BplhK4hnhFq/

https://www.instagram.com/p/Bpg4OqrnViA/

https://www.instagram.com/p/Bpi6sSHnOob/

2.0 Film Poster: अक्षय कुमार ने शेयर किया 2.0 का नया पोस्टर, लिखा- तूफान आने वाला है

Akshay Kumar Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और तापनी पन्नू की मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 को होगी रिलीज

Tags

Advertisement