Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: सामने आया 2.0 का एक और पोस्टर, शानदार अंदाज में दिखे अक्षय कुमार और रजनीकांत

Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: सामने आया 2.0 का एक और पोस्टर, शानदार अंदाज में दिखे अक्षय कुमार और रजनीकांत

Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का एक और पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में अक्षय कुमार और रजनीकांत की ढेरों फोटो को एक फ्रेम में रखा गया है.

Advertisement
two point zero
  • November 1, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सूपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 का एक और पोस्टर सामने आया है. गुरुवार को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर ये पोस्टर शेयर किया. इस नए पोस्टर में अक्षय और रजनीकांत की कई फोटो दिखाई पड़ रही हैं. इसके कैप्शन में अक्षय ने लिखा है ट्रेलर के लिए 2 और दिन बाकी. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 3 नवंबर को जारी होना है. बुधवार को भी अक्षय ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें अक्षय और भी खतरनाक दिखाई पड़ रहे थे. बता दें कि फिल्म में अक्षय विलेन की भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही ये फिल्म 543 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ तैयार की जा रही है. फिल्म का टीजर पहले ही जारी हो चुका है और लोगों की उत्सुकता को देखते हुए अलग अलग कैरेक्टर के लिए अलग अलग पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. फिल्म में अक्षय का लुक जबरदस्त है जिसने लोगों की बेताबी को और अधिक बढ़ा दिया है.

 डायरेक्टर शंकर शानमुघम की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में एमी जैक्सन भी हैं. पिछले पोस्टर में रोबो चिट्टी और भी ताकतवर दिखाई पड़ रहे थे. फिल्म में अक्षय और रजनीकांत लीड रोल में हैं तो ऐसे में दोनों के ही फैंस फिल्म की जबरदस्त कमाई करा सकते हैं.

Rajinikanth-Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: 2.0 ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अक्षय कुमार का खतरनाक लुक, रजनीकांत का भी दिखा एक्शन अंदाज

Rajinikanth- Akshay Kumar Movie 2.0 Poster: अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन की 2.0 के ट्रेलर रिलीज से पहले देखें दमदार पोस्टर्स

Tags

Advertisement