बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म 2.0 को लेकर फैन्स की उत्सुकता को बरकरार रखते हुए अक्षय कुमार हर रोज फिल्म के नए-नए पोस्टर जारी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अक्षय कुमार फिल्म से अपने लुक शेयर कर रहे हैं. 2.0 के नए पोस्टर को भी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर और इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म टू प्वाइंट 0 के नए पोस्टर में भी अक्षय कुमार का बेहद खुंखार लुक देखने को मिल रहा है.
फिल्म 2.0 के इस पोस्टर में अक्षय कुमार एक डरावने पक्षी के लुक में नजर आ रहे हैं. उनका पूरा शरीर एक पक्षी की तरह कांटे वाले पंखों से ढका हुआ है और पोस्टर में अक्षय चिल्लाते हुए पोज देते दिख रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फैन्स को फिल्म 2.0 की रिलीज डेट का रिमाइंड करवाया है. अक्षय कुमार का यह लुक फिल्म 2.0 के ट्रेलर में सामने आ चुका है.
वहीं फिल्म 2.0 के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. ट्रेलर में अक्षय कुमार का डायलॉग – हर मोबाइल फोन रखने वाला इंसान खूनी है … लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार वीलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में रोबोट के चिट्टी का 2.0 वर्जन देखने को मिलेगा.
Akshay Kumar 2.0 New Poster: 2.0 से अक्षय कुमार का ये खूंखार लुक देख खौफ खा जाएंगे आप
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…