Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 New Poster: रजनीकांत की 2.0 से सामने आया अक्षय कुमार का बेहद डरावना लुक

2.0 New Poster: रजनीकांत की 2.0 से सामने आया अक्षय कुमार का बेहद डरावना लुक

Rajinikanth Akshay Kumar 2.0 New Poster: थलाइवा रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन की फिल्म 2.0 नया पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म 2.0 के नए पोस्टर में अक्षय कुमार का बेहद डरावना लुक सामने आया है. इससे पहले फिल्म 2.0 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. बता दें कि फिल्म 2.0 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

Advertisement
2.0 akshay kumar new poster
  • November 17, 2018 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म 2.0 को लेकर फैन्स की उत्सुकता को बरकरार रखते हुए अक्षय कुमार हर रोज फिल्म के नए-नए पोस्टर जारी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अक्षय कुमार फिल्म से अपने लुक शेयर कर रहे हैं. 2.0 के नए पोस्टर को भी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर और इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म टू प्वाइंट 0 के नए पोस्टर में भी अक्षय कुमार का बेहद खुंखार लुक देखने को मिल रहा है.

फिल्म 2.0 के इस पोस्टर में अक्षय कुमार एक डरावने पक्षी के लुक में नजर आ रहे हैं. उनका पूरा शरीर एक पक्षी की तरह कांटे वाले पंखों से ढका हुआ है और पोस्टर में अक्षय चिल्लाते हुए पोज देते दिख रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फैन्स को फिल्म 2.0 की रिलीज डेट का रिमाइंड करवाया है. अक्षय कुमार का यह लुक फिल्म 2.0 के ट्रेलर में सामने आ चुका है.

वहीं फिल्म 2.0 के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. ट्रेलर में अक्षय कुमार का डायलॉग – हर मोबाइल फोन रखने वाला इंसान खूनी है … लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार वीलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में रोबोट के चिट्टी का 2.0 वर्जन देखने को मिलेगा.

Akshay Kumar 2.0 Making Video: रजनीकांत की 2.0 के लिए आसान नहीं था अक्षय कुमार का विलेन लुक, देखिए मेकओवर वीडियो

Akshay Kumar 2.0 New Poster: 2.0 से अक्षय कुमार का ये खूंखार लुक देख खौफ खा जाएंगे आप

Tags

Advertisement